सरीना को सकते में डाल कर्बर बनीं चैंपियन

इमेज स्रोत, AFP
जर्मनी की एंजेलिक़ कर्बर ने 21 ग्रैंड स्लैम की विजेता अमरीका की सरीना विलियम्स को संघर्षपूर्ण मुक़ाबले में 6-4, 3-6, 6-4 से हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन का महिला सिंगल्स ख़िताब जीत लिया है.
कर्बर का ये पहला ग्रैंड स्लैम ख़िताब है. 34 वर्षीय सरीना छह बार ऑस्ट्रेलियन ओपन में महिला सिंगल्स की चैंपियन रही हैं.
दो घंटे से भी अधिक देर तक चले मुक़ाबले में कर्बर ने सरीना को परास्त किया.

इमेज स्रोत, Getty
जर्मनी की कर्बर ने ज़ोरदार शुरुआत की और बिना सेट गंवाए फ़ाइनल में पहुँची सरीना को कोर्ट पर खूब दौड़ाया. उन्होंने पहला सेट 6-4 से जीत लिया.
लेकिन सरीना पहले सेट में जितनी बेअसर दिख रही थी, दूसरे सेट में उतनी ही ताक़तवर होकर लौटीं. उन्होंने जर्मन खिलाड़ी की सर्विस दो बार ब्रेक की और सेट आसानी से 6-3 से जीतकर मुक़ाबले में बराबरी हासिल कर ली.
इस तरह से ख़िताबी मुक़ाबला निर्णायक तीसरे सेट में पहुँच गया.

इमेज स्रोत, AP
तीसरे सेट में कर्बर ने पहले ही गेम में सरीना की सर्विस ब्रेक कर दी, लेकिन सरीना ने इसका बदला अगले ही गेम में चुका दिया. छठे गेम में पाँच बार ड्यूस हुआ और आखिरकार कर्बर ने सरीना की सर्विस ब्रेक कर बढ़त 4-2 कर ली.
कर्बर ने अपनी सर्विस कायम रखते हुए गेम जीता और 5-2 से आगे हो गई. हालाँकि सरीना की कर्बर की सर्विस ब्रेक कर मुक़ाबला 5-4 कर दिया, लेकिन कर्बर ने धैर्य बनाए रखते हुए सेट 6-4 से जीतने के साथ ही ख़िताब पर कब्जा कर लिया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












