भारतीय महिलाओं ने जीती टी-20 सिरीज़

इमेज स्रोत, Getty
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ ट्वेंटी-20 सिरीज़ जीतकर इतिहास रच दिया है.
भारत की ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ ये पहली द्विपक्षीय सिरीज़ जीत है.
उन्होंने तीन बार की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को दूसरे मैच में दस विकेट से हराकर तीन मैचों की सिरीज़ में 2-0 की बढ़त ले ली है.
बारिश की वजह से मैच छोटा कर दस ओवरों तक सीमित कर दिया गया था.

इमेज स्रोत, Getty
भारत को 66 रन बनाने का लक्ष्य मिला था. भारतीय टीम ने 9.1 ओवरों में ही 69 रन बनाए.
कप्तान मिताली राज ने 37 रन बनाए और वे अंत तक आउट नहीं हुईं.
भारतीय लड़कियां मैच के शुरू से अंत तक हावी रहीं. उन्होंने पाँच ओवर में ही ऑस्ट्रेलियाई टीम को तीन विकेट 33 रन के स्कोर पर चटका दिए थे.

इमेज स्रोत, AFP
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग और जेस जोनासन की 70 रनों की चौथे विकेट की साझेदारी ने टीम को सहारा दिया.
ऑस्ट्रेलिया ने 18 ओवर में आठ विकेट खोकर तीन विकेट 125 रन बनाए.
भारतीय गेंदबाज़ झूलन गोस्वामी ने 16 रन देकर दो विकेट और राजेश्वरी गायकवाड़ ने 27 रन देकर दो विकेट चटकाए.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












