अज़हर और लक्ष्मण के सामने फंस गए शेन वॉर्न

इमेज स्रोत, Reuters
ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर शेन वॉर्न इन दिनों क्रिकेट खेलने वाले देशों की अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम का चुनाव कर रहे हैं.
इस सूची में वॉर्न उन्हीं खिलाड़ियों को शामिल कर रहे हैं, जिनके ख़िलाफ़ उन्होंने कम से कम एक मैच खेला हो. टीम चुनने के बाद वे इसे अपने फ़ेसबुक पन्ने पर शेयर भी कर रहे हैं.

इमेज स्रोत, AFP
उन्होंने भारत की भी अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम का ऐलान किया है. इसके कप्तान सौरव गांगुली हैं. एमएस धोनी भी टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. हालांकि धोनी के साथ वॉर्न केवल आईपीएल में खेले हैं. बावजूद इसके उन्होंने धोनी को टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ के तौर पर शामिल किया है.
यह टीम इस तरह से है- 1. वीरेंद्र सहवाग 2. नवजोत सिंह सिद्धू 3. राहुल द्रविड़ 4. सचिन तेंदुलकर 5. सौरव गांगुली (कप्तान) 6. मोहम्मद अज़हरुद्दीन 7. कपिल देव 8. एमएस धोनी 9. अनिल कुंबले 10. हरभजन सिंह 11. जवागल श्रीनाथ 12. वीवीएस लक्ष्मण (बारहवें खिलाड़ी)

शेन वॉर्न ने यह भी कहा है कि वे जिन देशों के ख़िलाफ़ खेले हैं, उनमें सबसे ज़्यादा परेशानी भारतीय टीम को चुनने में हुई.
टीम चयन में उन्हें दिलीप वेंगसरकर, संजय मांजरेकर, रवि शास्त्री, मनोज प्रभाकर और ज़हीर ख़ान के नामों पर भी विचार किया.
वॉर्न के मुताबिक भारतीय टीम में सबसे ज़्यादा मुश्किल उन्हें नंबर छह के खिलाड़ी के चयन में हुई क्योंकि यहां मुक़ाबला मोहम्मद अज़हरुद्दीन और वीवीएस लक्ष्मण में था.

इमेज स्रोत, Reuters
वॉर्न के मुताबिक मुक़ाबला इतना कड़ा था कि उन्हें 12 खिलाड़ियों के नामों की घोषणा करनी पड़ी और अज़हर और लक्ष्मण में कोई भी पिच की स्थिति के मुताबिक़ प्लेइंग इलवेन में शामिल हो सकता है.
वैसे इस सूची में नवजोत सिंह सिद्धू का होना चौंकाने वाला ज़रूर लग रहा है, लेकिन वॉर्न ने उन्हीं खिलाड़ियों पर विचार किया है, जिनके ख़िलाफ़ वे खेले थे और नवजोत सिंह सिद्धू स्पिन को अच्छे से खेलने वाले बल्लेबाज़ भी थे.

इमेज स्रोत, Getty
हालांकि सिद्धू ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ न तो टेस्ट में कभी शतक बना पाए थे और न वनडे में.
शेन वॉर्न ने भारत के ख़िलाफ़ कुल 14 टेस्ट में 43 विकेट चटकाए हैं, वहीं 18 वनडे में उन्होंने 15 विकेट लिए हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












