शेन वॉर्न सिखा रहे हैं लिज़ हर्ले को क्रिकेट के गुर
दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वॉर्न इन दिनों अपनी महिला मित्र एलिज़ाबेथ हर्ले को क्रिकेट के खेल के बारे में सीख दे रहे हैं.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ हॉलीवुड अभिनेत्री और मॉडल रह चुकी लिज़ हर्ले की क्रिकेट में बारे में बढ़ती उत्सुकता के चलते ही शेन वॉर्न ने यह फ़ैसला लिया. उनके मुताबिक़ लिज़ हर्ले क्रिकेट के बारे में उनसे सवाल बहुत पूछती थीं.
हालांकि शेन वॉर्न ने ट्वीट के ज़रिये यह साफ़ किया है कि मैदान में क्रिकेट प्रैक्टिस कराने के बजाए उन्होंने लिज़ को 'स्लेजिंग', यानी कहा-सुनी करने का वो तरीका जिससे प्रतिद्वंदी अस्थिर हो जाए, सिखाना शुरू किया है.
एलिज़ाबेथ हर्ले ने क्रिसमस और नए साल के मौके पर अपने पुत्र डेमियन के साथ ऑस्ट्रेलीया में छुट्टियाँ बिताईं हैं.
छुट्टियों के दौरान शेन वॉर्न और उनके तीन बच्चों ने हर्ले परिवार का साथ दिया.








