'भारत-पाक क्रिकेट सिरीज़ पर फ़ैसला नहीं'

विकास स्वरुप

इमेज स्रोत, TV IMAGE

भारतीय विदेश मंत्रालय ने भारत और पाकिस्तान के बीच प्रस्तावित क्रिकेट सिरीज़ को लेकर कोई फ़ैसला नहीं किया है.

बीसीसीआई की ओर से जानकारी दी गई थी कि भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड श्रीलंका में क्रिकेट सिरीज़ कराने को लेकर सहमत हो गए हैं.

आईपीएल के कमिश्नर राजीव शुक्ला ने कहा था, "बीसीसीआई और पीसीबी के बीच पाँच एकदिवसीय मैचों के सिरीज़ को तटस्थ मैदान पर कराने को लेकर सहमति बन गई है. ये सिरीज़ श्रीलंका में होगी. इसे लेकर विदेश मंत्रालय की मंजूरी का इंतज़ार है."

इमेज स्रोत, Both Photos by AFP

इस पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने विदेश मंत्रालय के रुख की जानकारी दी.

विकास स्वरुप ने ट्विटर पर लिखा, " क्रिकेट सिरीज़ से जुडे सवालों पर अपडेट: भारत-पाकिस्तान क्रिकेट सिरीज़ को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है."

भारत-पाकिस्तान के बीच सिरीज़ आयोजन को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शशांक मनोहर से मुलाकात की थी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>