दो साल बाद लौटेंगी चेन्नई और राजस्थान की टीमें

इमेज स्रोत, BCCI
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई)आईपीएल के अगले दो सीजन के लिए दो नई टीमों के प्रस्ताव मंगाएगा.
ये टीमे निलंबित चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स की जगह खेलेंगी.
बीसीसीआई की कार्यसमिति ने आज मुंबई में अपने मुख्यालय पर बैठक की.
बैठक में जस्टिस लोढ़ा समिति की रिपोर्टों पर पूरी तरह अमल करने का फ़ैसला लिया गया. चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स टीमें दो सालों के लिए निलंबित रहेंगी.
बीसीसीआई की ओर से जारी प्रेस रिलीज़ में बताया गया है दो नई टीमों के लिए टेंडर मंगाए जाएंगे जो अगले दो आईपीएल का हिस्सा होंगी.

इमेज स्रोत, AFP
वाइवो बनी प्रायोजक
बीसीसीआई के मुताबिक आईपीएल की टाइटल स्पांसरशिप का अधिकार मोबाइल कंपनी वाइवो को दिया गया है.
इससे पहले ये पेप्सी के पास था लेकिन हाल ही में पेप्सी के स्पांसरशिप से पीछे हटने की रिपोर्टें आईं थीं.
आईपीएल में फ़िक्सिंग स्कैंडल की जांच कर रही जस्टिस लोढ़ा समिति ने चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स को दो साल के लिए निलंबित करने की सिफ़ारिश की थी.
बीसीसीआई की सालाना वार्षिक बैठक नौ नवंबर को मुंबई में होगी. इस बैठक में हितों के टकराव से जुड़े प्रस्ताव भी पेश किए जाएंगे.
बीसीसीआई अपनी वेबसाइट पर कई जानकारियां देने भी शुरु करेगी जिसमें 25 लाख रुपए से अधिक के हर भुगतान को सार्वजनिक किया जाएगा.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए</bold><link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












