सौरव गांगुली बने सीएबी के अध्यक्ष

सौरव गांगुुली

इमेज स्रोत, AP

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली क्रिकेट बोर्ड ऑफ़ बंगाल (सीएबी) के अध्यक्ष होंगे.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस बात का ऐलान मीडिया के सामने किया.

ममता ने ये घोषणा क्रिकेट बोर्ड ऑफ़ बंगाल के अधिकारियों के साथ एक बैठक के बाद की.

निर्विरोध चुनाव

सौरव गांगुली, रिकी पॉन्टिंग

इमेज स्रोत, Reuters

गांगुली को इस पद के लिए निर्विरोध चुना गया.

बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष दिवंगत जगमोहन डालमिया के बेटे अभिषेक डालमिया को सीएबी का ज्वाइंट सेक्रेटरी बनाया गया.

घोषणा के बाद मीडिया से बात करते हुए गांगुली ने कहा, "ये एक बड़ी ज़िम्मेदारी है. मैं बंगाल क्रिकेट की बेहतरी के लिए जो मुमकिन होगा करूंगा. मैं ख़ुश हूं कि ममता दीदी चाहती थीं कि अभिषेक बोर्ड में आएँ. ये उनके लिए भावुक लम्हा है क्योंकि उन्होंने अभी अभी अपने पिता को खोया है. हम उनके साथ हर हाल में खड़े रहेंगे."

गांगुली ने बताया कि वो तत्काल प्रभाव से नई ज़िम्मेदारी संभाल लेंगे.

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <bold><link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link></bold> करें. आप हमें <bold><link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link></bold> और <bold><link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link></bold> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)