हार के लिए हम सभी ज़िम्मेदार: विराट

इमेज स्रोत, Reuters

एक समय निश्चित सी जीत और दूसरे ही पल बाज़ी ऐसी पलटी कि मिली करारी हार. गॉल में श्रीलंका के हाथों मिली हार भारत की यही स्थिति बयां कर रही है.

जीतने के लिए भारत को 176 रन चाहिए थी, लेकिन पूरी टीम सिर्फ़ 112 रन बनाकर आउट हो गई.

श्रीलंका की टीम पहली पारी में 183 रन पर आउट हो गई थी. भारत ने पहली पारी में 375 रन बनाए और 192 रनों की बढ़त हासिल की.

लेकिन श्रीलंका ने दूसरी पारी में 367 रन बनाए और भारत को 176 रनों का लक्ष्य दिया था.

लेकिन भारतीय कप्तान विराट कोहली का स्पष्ट तौर पर कहना था- इसके लिए कोई और नहीं हम सभी ज़िम्मेदार हैं.

मानसिक मज़बूती

इमेज स्रोत, Reuters

श्रीलंका ने एक तरह मैच का पासा पलटते हुए भारत को 63 रनों से मात दी.

विराट कोहली का मानना है कि श्रीलंका ने दूसरी पारी में एक समय 95 रन पर पाँच विकेट गँवा दिए थे. लेकिन दिनेश चांडीमल ने 162 रन बनाकर तस्वीर बदल दी.

कोहली ने कहा, "ये हमारी नाकामी है. हम स्थितियों का फ़ायदा नहीं उठा सके. दूसरी पारी में जब श्रीलंका की स्थिति ठीक नहीं थी, हमें उसी समय उसका फ़ायदा उठाना चाहिए था. लेकिन एक ख़राब सत्र के कारण टेस्ट मैच का पासा पलट सकता है. एंजेलो मैथ्यूज़ और उनकी टीम को बधाई. रंगना हेरात शानदार गेंदबाज़ हैं. उन्होंने हमारे बल्लेबाज़ों पर दबाव बना दिया था."

उन्होंने ये भी स्वीकार किया कि टीम मानसिक रूप से कमज़ोर साबित हुई. विराट कोहली ने कहा कि दबाव वाली परिस्थितियों में दिमाग़ खुला रहना चाहिए. यही अंतर से टीम और खिलाड़ी पहचाने जाते हैं.

तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ में भारत 1-0 से पिछड़ गया है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.) </bold>