रणबीर की छत्र छाया में सुनील छेत्री

इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में अब भारतीय टीम के कप्तान सुनील छेत्री भी खेलते दिखाई देंगे. मुंबई सिटी एफ़सी ने छेत्री के लिए सबसे अधिक 1.2 करोड़ रुपए की बोली लगाई.

आईएसएल की नीलामी में छेत्री सबसे अधिक 80 लाख रुपए की बेस प्राइस वाले फ़ुटबॉलर थे.

छेत्री पिछले सत्र में आई-लीग में बैंगलुरू एफ़सी की तरफ़ से खेले थे. 30 साल के छेत्री चार बार अखिल भारतीय फ़ुटबॉल महासंघ के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रह चुके हैं.

शीर्ष दस खिलाड़ियों की नीलामी में सबसे कम 41 लाख रुपए की बोली अनास इदाथोदिका के लिए दिल्ली डायनामोज ने लगाई. इदाथोदिका का बेस प्राइस 40 लाख रुपए था.

सबसे कम 41 लाख रुपए

फ़ाइल फोटो

छेत्री के अलावा मिडफील्डर यूजेनसन लिंगदोह के लिए 1.05 करोड़ रुपए की बोली लगी. उनका बेस प्राइस 27.50 लाख रुपए था और वह पुणे सिटी की तरफ से खेलेंगे.

रणबीर कपूर

गोलकीपर करणजीत सिंह को चेन्नइयन एफ़सी ने 60 लाख रुपए की बोली लगाकर ख़रीदा.

मुंबई सिटी एफ़सी के मालिक रणबीर कपूर भी नीलामी के दौरान मौजूद थे. रणबीर ने कहा, "हमने सोचा था कि छेत्री के लिए नीलामी और ऊपर जाएगी. मेरे अच्छे दोस्त होने के अलावा वह लीडर हैं और उन्हें अपने साथ देखकर मैं बहुत खुश हूं."

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>