पेस जीते, सानिया और बोपन्ना हारे

हिंगिस और पेस

इमेज स्रोत, AFP

विंबलडन में गुरुवार का दिन भारत के लिए मिला-जुला रहा. पुरुष डबल्स में रोहन बोपन्ना और फ्लोरिन मर्जिया की जोड़ी का सफर सेमीफ़ाइनल में ही खत्म हो गया.

जबकि मिक्स्ड डबल्स में लिएंडर पेस और मार्टिना हिंगिस ने अपना विजय अभियान जारी रखा और अंतिम चार में जगह पक्की कर ली.

बोपन्ना-मर्जिया ने नीदरलैंडस के जे रोजर और रोमानिया के एच टेकायू की जोड़ी का डटकर मुक़ाबला किया.

लेकिन पाँच सेटों तक खिंचे इस संघर्ष में उन्हें 6-4, 2-6, 3-6, 6-4, 11-13 से शिकस्त झेलनी पड़ी.

उधर, भारत के लिएंडर पेस और स्विटज़रलैंड की मार्टिना हिंगिस की जोड़ी एक बार फिर अपने प्रतिद्वंद्वियों पर भारी पड़ी.

क्वार्टर फ़ाइनल में मुक़ाबले में पेस-हिंगिस ने पोलैंड के मार्सिन मेटकोवस्की और रूस की इलीना वेसनीना की जोड़ी को लगातार सेटों में 6-2, 6-1 से परास्त कर दिया.

मिक्स्ड डबल्स में सानिया बाहर

सानिया मिर्ज़ा

इमेज स्रोत, AFP

उधर, मिक्स्ड डबल्स के एक और क्वार्टर फ़ाइनल मुक़ाबले में सानिया मिर्जा और ब्राज़ील के ब्रूनो सोरेस की जोड़ी हार गई.

सानिया-सोरेस की जोड़ी को ऑस्ट्रिया के एलेक्जेंडर पेया और हंगरी की टिमिया बाबोस ने तीन सेटों के संघर्ष में 3-6, 7-6, 9-7 से पराजित किया.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>