दिल में पाकिस्तान, घर में इंडिया!

मोहम्मद बशीर
    • Author, नितिन श्रीवास्तव
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता, एडिलेड से

पाकिस्तान के कराची शहर में जन्मे मोहम्मद बशीर अमरीका के शिकागो शहर में रहते हैं.

60 साल के बशीर साहब दिल के दो दौरे झेल चुके हैं, पर भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच का जुनून ही था कि वो 15 हज़ार किलोमीटर का सफ़र तय कर ऑस्ट्रेलिया पहुँचे हैं.

विश्व कप में भारत-पाकिस्तान का हाई वोल्टेज़ मुक़ाबला रविवार को एडिलेड में होना है.

घर में भारत की चर्चा

बशीर की बीवी, राफ़िया, अमरीका से यही दुआ करती रहती हैं कि बशीर साहब को क्रिकेट के नतीजे से कोई सदमा न पहुंचे और इनकी तबियत ठीक रहे.

मोहम्मद बशीर

हालांकि ऑस्ट्रेलिया पहुँचने के दो ही दिन बाद बशीर की तबियत ख़राब हुई थी और वे रात भर अस्पताल में रहे.

मोहम्मद बशीर ने बीबीसी को बताया, "पहले मैं कमाकर अपना शौक पूरा करता था अब बेटा मुझे पॉकेटमनी देता है और मेरा काम हो जाता है."

उन्होंने कहा, "अब सेहत ठीक लग रही है. वैसे आपको बताऊं, मेरी बीवी भारत के हैदराबाद शहर से हैं, इसलिए घर में तो यही बात हो रही होगी कि मैच में भारत ही जीते".

रिश्ते सुधरने की आस

भारत और पाकिस्तान के ध्वज

इमेज स्रोत, Getty

बशीर मानते हैं कि क्रिकेट और अपनी पसंदीदा पाकिस्तान और भारतीय टीम को खेलते देखने की दीवानगी के चलते ही वे 20 साल से सफ़र कर रहे हैं.

वे कहते हैं कि दोनों मुल्कों के बीच खेल के ज़रिए लोगों के रिश्ते और बढ़ने चाहिए.

बशीर को उस दिन का भी इंतज़ार है जब भारतीय क्रिकेट टीम दोबारा पाकिस्तान दौरे पर जाएगी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>