इस विश्व कप की पहली हैट्रिक फ़िन के नाम

स्टीवन फ़िन

इमेज स्रोत, Getty

इंग्लैंड के स्टीवन फ़िन ने ऑस्ट्रेलिया के तीन बल्लेबाज़ों को लगातार तीन गेंदों पर आउट कर इस विश्व कप की पहली हैट्रिक अपने नाम कर ली.

शनिवार को मेलबर्न में फिन ने 50वें ओवर की आख़िरी तीन गेंदों पर ब्रैड हैडिन, ग्लेन मैक्सवेल और मिशेल जॉनसन के विकेट चटकाकर हैट्रिक पूरी की.

हालांकि मैच का नतीजा ऑस्ट्रेलिया के हक में रहा. उसने इंग्लैंड को 111 रन से मात दी.

फ़िन की हैट्रिक विश्व कप के इतिहास की आठवीं हैट्रिक है.

एक नज़र अब तक की हैट्रिक पर

मलिंगा ने 2007 के विश्व कप में दक्षिण अफ़्रीका के चार बल्लेबाज़ों को लगातार चार गेंदों पर आउट किया था.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>