बीसीसीआई चुनाव नहीं लड़ सकेंगे श्रीनिवासन

श्रीनिवासन

इमेज स्रोत, AP

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को कहा है कि एन श्रीनिवासन हितों के टकराव के कारण बीसीसीआई का अगला चुनाव नहीं लड़ सकते.

सुप्रीम कोर्ट ने यह आदेश आईपीएल स्पॉट फ़िक्सिंग मामले की सुनवाई पर फैसला देते हुए सुनाया.

याचिकाकर्ता आदित्य वर्मा ने संवाददाताओं को बताया, "देश के सर्वोच्च न्यायालय ने बीसीसीआई को अगले छह हफ़्ते में चुनाव करवाने का आदेश दिया है और नाम लेकर एन श्रीनिवासन के चुनाव लड़ने पर रोक लगाई है."

इसके अलावा, कोर्ट ने गुरुनाथ मयप्पन और राज कुंद्रा को आईपीएल में सट्टेबाज़ी का दोषी माना है.

मयप्पन

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन को सुप्रीम कोर्ट ने स्पॉट फ़िक्सिंग का ज़िम्मेदार माना है

कोर्ट ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में ये दोनों लोग स्पॉट फ़िक्सिंग में शामिल थे.

बरी

हालाँकि कोर्ट ने श्रीनिवासन को मयप्पन को बचाने के आरोपों से बरी कर दिया है.

मयप्पन, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष श्रीनिवासन के दामाद हैं.

मयप्पन आईपीएल की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के अधिकारी भी हैं.

राज कुंद्रा आईपीएल की ही एक और फ्रेंचाइजी राजस्थान रायल्स के मालिकों में से एक हैं।

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>