वर्ल्ड कप के लिए श्रीलंका टीम तय

इमेज स्रोत, REUTERS
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 के लिए श्रीलंका टीम के 15 खिलाड़ियों के नाम तय हो गए हैं.
सात जनवरी को कोलंबो में राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने खिलाड़ियों के नाम तय किए. वर्ल्ड कप अप्रैल 2015 में शुरू होगा.
टीम की कमान कप्तान एंजेलो मैथ्यूज़ के पास है, जबकि लाहिरू थिरिमाने उप कप्तान होंगे.

इमेज स्रोत, AP
टीम के बाक़ी सदस्यों के नाम हैं: टी एम दिलशान, कुमार संगाकारा, महेला जयवर्द्धने, दिनेश चंडीमल, दिमुथ करुणारत्ने, जीवन मेंडिस, थिसारा परेरा, सुरंगा लकमल, लसिथ मलिंगा, धम्मिका प्रसाद, नुवान लसेखरा, रंगाना हेराथ, सचित्रा सेनानायके

इमेज स्रोत, AP
टीम में लसिथ मलिंगा का नाम शामिल है, लेकिन फिलहाल वो चोटिल हैं और टीम में उनकी जगह अंतिम फ़ैसला फिटनेस को देखकर ही लिया जाएगा.
श्रीलंका के खेल मंत्रालय ने चयन समिति के भेजे नाम पर अपनी सहमति की मुहर लगा दी है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








