जिन पहलवानों के हाथ मेडल नहीं मिट्टी लगी

रघुबीर पहलवान

इमेज स्रोत, Other

    • Author, सुशांत एस मोहन
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

कुश्ती पर चल रही इस विशेष सीरीज़ की बीती कड़ी में हमने बात की थी कुश्ती के सहारे सफ़लता कि ऊंचाइयों को छूने वाले पहलवान सतपाल सिंह की.

उन्हें उनके चाहने वाले 'महाबली सतपाल' के नाम से भी जानते हैं और भारत के दो सर्वश्रेष्ठ पहलवान योगेश्वर दत्त और सुशील कुमार उनके शिष्य हैं.

लेकिन कुश्ती और वक़्त हर किसी पर इतना मेहरबान नहीं रहता.

सतपाल जब 1982 के एशियाड में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीत रहे थे तब उन्हीं के साथ अभ्यास करने वाले और अनुभव में उनके सीनियर रहे रघुबीर पहलवान घर वापसी की तैयारी कर रहे थे.

एक ही अखाड़े के दो पहलवानों की कहानी में एक जितनी चकाचौंध से भरी है दूसरी उतनी ही स्याह है.

कोटे से नौकरी

रघुबीर पहलवान सतपाल पहलवान के साथ.

इमेज स्रोत, Other

इमेज कैप्शन, रघुबीर पहलवान सतपाल पहलवान के साथ.

उत्तर प्रदेश के श्यामली गांव में मिट्टी के घर में रहते हैं रघुबीर पहलवान. पेशे से पुलिस में हवलदार रहे रघुबीर अब रिटायर हो गए हैं.

वह पेंशन के अलावा गांव देहात के अखाड़ों में बच्चों को कुश्ती सिखा कर या दंगल में कमेंट्री कर पैसा बनाते हैं.

लेकिन एक वक़्त में रघुबीर भी बहुत माने हुए पहलवान थे अपने दोस्त सतपाल की तरह.

वह बताते हैं, "मैं और सतपाल एक ही साथ थे. वह बहुत मेहनती था. कई बार हमने उसे कुछ तकनीकें सिखाई. वह सीखता भी बहुत ज़ोरदार तरीक़े से था लेकिन हमने भी उसे कई बार मुश्किल में डाला है."

कोटे से नौकरी

अखाड़ा, पहलवान

इमेज स्रोत, Other

एक साथ शुरू इस सफ़र में एक महाबली बना और दूसरा सरकारी मुलाज़िम. ऐसी क्या मजबूरी थी.

इस पर रघुबीर पहलवान का कहना था, "कुश्ती महंगा खेल है. खाली मिट्टी में लंगोट बांधने से काम नहीं चलता. दूध और बादाम खाने के पैसे भी चाहिए होते हैं. सतपाल के घर से उसे सपोर्ट था लेकिन मेरे घर की ओर से नौकरी का दबाव था."

वह बताते हैं कि कैसे नौकरी के लिए उन्हें कई कंपीटीशन छोड़ देने पड़े.

उन्होंने कहा, "हमारे पिताजी के पास इतने पैसे नहीं थे कि वह हमें खिला सकते और दूर अखाड़ों में भेज सकते. वह तो बस हमें खिलाड़ी कोटे से भर्ती कराना चाहते थे. जब एशियाड हो रहे थे तो मौक़ा मेरे पास भी था लेकिन घर कि ज़िम्मेवारियों के सामने मेडल छोटे पड़ जाते हैं."

हालात ये हैं कि रघुबीर पहलवान के घर में उनके बाद पहलवानी से जुड़ने वाला कोई नहीं है और न ही वो किसी को इससे जोड़ना चाहते हैं.

मिट्टी की कुश्ती पीछे रह गई है

भारत के पहलवान

इमेज स्रोत, Other

रघुबीर आज भी कई बार अपने पुराने दिनों कि यादें ताज़ा करने के लिए अपने दोस्त सतपाल के पास दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में चले आते हैं जहां वो नए पहलवानों को देख कर दंग हो जाते हैं.

रघुबीर कहते हैं, "हमारे ज़माने में कुश्ती ऐसी नहीं थी. आजकल तो कुश्ती बड़ी फ़ास्ट हो गई है. हम पहले दांव और ताक़त पर निर्भर थे आजकल तो सब तकनीक पर है."

रघुबीर पहलवान का घर

इमेज स्रोत, Other

रघुबीर को अफ़सोस है कि जिस तेज़ी से दुनिया में कुश्ती आगे बढ़ती जा रही है उससे भारत की पारंपरिक कुश्ती पीछे जाती जा रही है.

उन्होंने कहा, "गांव में तो पैसे के दंगल होते हैं. यहां न कोई फ़िटनेस देखता है न तकनीक. बड़े साइज का पहलवान ज़्यादा लोकप्रिय होता है लेकिन कोई ये नहीं देखता कि वो ओलिंपिक के मैट पर एक सेकेंड में चित्त हो जाएगा."

वह कहते हैं कि अखाड़ों को चाहिए कि वे सरकार से नए कोच मांगे क्योंकि देसी पहलवान सिर्फ़ पहलवानी के बेसिक बता सकते हैं लेकिन नई कुश्ती बिलकुल अलग है.

राहें और भी हैं

रघुबीर पहलवान के युवावस्था की तस्वीर.

इमेज स्रोत, Other

रघुबीर पहलवान अपने दोस्त सतपाल की सफलता से ख़ुश तो हैं लेकिन उन्होंने बताया कि पहलवानी से सफलता के और भी रास्ते हैं.

वह ज़िक्र करते हैं अपने दोस्त लीलू पहलवान का जो किसी बड़ी प्रतियोगिता का हिस्सा नहीं रहे लेकिन उन्होंने नाम और पैसा खूब कमाया है.

भारत में कुश्ती

इमेज स्रोत, Getty

रघुबीर ने बताया, "लीलू हमारे साथ ही थे लेकिन उन्होंने गांव की राजनीति में अपनी भूमिका ज़्यादा रखी. वह अब बड़े-बड़े दंगल करवाते हैं और अगर मैट की कुश्ती के देवता सतपाल हैं तो गांव की कुश्ती के भगवान लीलू."

रघुबीर अभी भी गांव में कुश्ती का शौक रखने वालों को कच्ची-पक्की लेकिन देसी कुश्ती की ट्रेनिंग देते हैं.

जिन अखाड़ों में वह बच्चों को कुश्ती सिखाते हैं, अगली कड़ी में हम आपको उन अखाड़ों के मालिक से मिलवाएंगे, जिन्हें कुश्ती ने पहलवान नहीं, हथियारों से खेलने वाला बाहुबली बना दिया.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>