स्टीवन स्मिथ बने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान

स्टीवन स्मिथ

इमेज स्रोत, Getty

भारत के ख़िलाफ़ टेस्ट सिरीज़ के बाकी मुक़ाबलों के लिए ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ होंगे.

नियमित कप्तान माइकल क्लार्क के चोटिल होने और सिरीज़ से बाहर होने के कारण स्मिथ को ये ज़िम्मेदारी सौंपी गई है.

25 वर्षीय स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के 45वें और किम ह्यूज़ के बाद सबसे कम उम्र के कप्तान होंगे.

हैडिन से थी होड़

उपकप्तान और विकेट कीपर ब्रैड हैडिन को क्लार्क की जगह मज़बूत दावेदार माना जा रहा था लेकिन ख़राब फॉर्म ने 37 वर्षीय हैडिन को इस दौड़ से बाहर कर दिया.

माइकल क्लार्क

इमेज स्रोत, Getty

इमेज कैप्शन, एडिलेड टेस्ट में क्लार्क की हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया था.

एडिलेड टेस्ट के दौरान क्लार्क की हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया था.

इसके बाद ख़ुद क्लार्क ने कहा था कि हो सकता है कि वह फिर कभी ऑस्ट्रेलिया के लिए नहीं खेल पाएं.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट पर चयन समिति के चेयरमैन रॉड मार्श के हवाले से कहा गया है, "स्मिथ न केवल परिपक्व हैं, बल्कि उनमें बेहतरीन नेतृत्व क्षमता भी है."

दाएं हाथ के बल्लेबाज़ स्मिथ ने पिछले एक साल में रनों का अंबार लगाया है.

21 साल की उम्र में टेस्ट में पदार्पण करने वाले स्मिथ ने 23 टेस्ट मैचों में 46 की औसत से 1749 रन बनाए हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindin" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>