एलेस्टर कुक पर एक मैच का प्रतिबंध

इमेज स्रोत, AFP
इंग्लैंड के कप्तान एलेस्टर कुक पर एक मैच का प्रतिबंध लगाया गया है. उनपर यह प्रतिबंध श्रीलंका के ख़िलाफ़ बुधवार को हुए अंतरराष्ट्रीय वन डे मैच के दौरान धीमी गेंदबाजी के लिए लगाया गया है.
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल(आईसीसी) के अनुसार कुक ने पिछले 12 महीनों में दूसरी बार ऐसा किया है इस कारण उनपर प्रतिबंध लगाया गया है. उनकी मैच फ़ीस का 20 प्रतिशत भी जुर्माने के तौर पर काटा जाएगा.
बुधवार को हुए मैच मे बारिश के कारण ओवर घटा दिए गए थे और इंग्लैंड को धीमी गेंदबाज़ी के कारण लक्ष्य हासिल करने के लिए एक ओवर कम दिए गया था.
कुक रविवार को कोलंबो में होने वाले चौथे वन डे में नहीं खेलेंगे.

इमेज स्रोत, AFP
आईसीसी के अनुसार उनकी टीम के अन्य खिलाड़ियों की मैच फ़ीस से 10 प्रतिशत जुर्माने के रूप में काटी जाएगी.
इंग्लैंड के कोच पीटर मूरेस ने बीबीसी टेस्ट मैच स्पेशल को बताया, "हमें पता था कि कुक पर प्रतिबंध लगने का ख़तरा है. भला ये हुआ कि विश्व कप से पहले यह मामला साफ़ हो गया."
दोनों देशों के बीच सात मैचों की शृंखला खेली जा रही है. कोलंबो में होने वाले मैच में शृंखला में 2-1 से पीछे चल रही इग्लैंड की कप्तानी इयोन मॉर्गन करेंगे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












