हॉकी: चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त

भारतीय हॉकी खिलाड़ी

इमेज स्रोत, AFP

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पर्थ में चौथे और आखिरी हॉकी टेस्ट में 3-1 से हराकर सिरीज़ भी 3-1 से जीत ली है.

भारत ने विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को लंबे समय बाद लगातार तीन मैचों में शिकस्त दी.

यह जीत इस मायने में ख़ास है कि भारत की पहले मैच में मेजबान टीम के हाथों 0-4 से क़रारी शिकस्त हुई थी.

इस पराजय से उबरते हुए भारतीय हॉकी टीम ने लगातार तीनों मुक़ाबले जीते.

सरदार के 200 मैच

सरदार सिंह

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, सरदार सिंह ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय हॉकी मैच पाकिस्तान के ख़िलाफ़ खेला था

भारत के कप्तान सरदार सिंह के लिए यह मुक़ाबला इसलिए ख़ास था कि उन्होंने अपने 200 अंतरराष्ट्रीय मैच पूरे कर लिए.

सरदार सिंह ने 2006 में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ मैच खेलकर अंतरराष्ट्रीय हॉकी में क़दम रखा था.

भारतीय टीम ने शनिवार को तीसरा मुक़ाबला 1-0 से जीता था.

अपना 100वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे रूपिंदर पाल सिंह ने इस मुक़ाबले में मेहमान टीम का नेतृत्व किया था.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi%20" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi%20" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi%20" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>