पर्थ स्कॉरचर्स ने लाहौर लायंस को हराया

लाहौर लायंस

इमेज स्रोत, PTI

चैंपियंस लीग टी-ट्वेंटी क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को बंगलौर में खेले गए पहले मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया की पर्थ स्कॉरचर्स ने पाकिस्तान की लाहौर लायंस को तीन विकेट से मात दी.

अंतिम चार में पहुंचने के लिए लाहौर लायंस को बड़ी जीत की ज़रूरत थी. टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी की दावत पाने के बाद निर्धारित 20 ओवरों में उसने छह विकेट खोकर केवल 124 रन ही बनाए.

जवाब में जीत का लक्ष्य पर्थ स्कॉरचर्स ने 19 ओवर में सात विकेट खोकर हासिल किया.

उनके बल्लेबाज़ मिचेल मार्श ने नाबाद 63 रन बनाए.

चेन्नई सुपरकिंग्स

इमेज स्रोत, PTI

इमेज कैप्शन, अब चेन्नई का मुक़ाबला किंग्स एलेवन से होगा

इसके बावजूद भी पर्थ सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकी. साथ ही उसने लाहौर के समीकरण भी बिगाड़ दिए.

अब सेमीफाइनल में गुरुवार को कोलकाता नाइटराइडर्स का सामना होबार्ट हरिकेंस से और चेन्नई सुपर किंग्स का सामना किंग्स एलेवन पंजाब से होगा.

फ़ाइनल शनिवार को खेला जाएगा.

दूसरे मुक़ाबले का कोई विशेष महत्व नहीं थी जिसमें बारिश से बाधित मैच में डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर बारबाडोस ट्राइडेंट ने नॉर्दर्न नाइट्स को 6 विकेट से हराया.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>