फिर फ़ीफ़ा अध्यक्ष बनना चाहते हैं ब्लैटर

सेप ब्लैटर

इमेज स्रोत, Reuters

सेप ब्लैटर ने पुष्टि की है कि वे अंतरराष्ट्रीय फ़ुटबॉल फ़ेडरेशन यानी फ़ीफ़ा अध्यक्ष पद का चुनाव एक बार फिर लड़ेंगे.

ब्लैटर ने एक साक्षात्कार में कहा कि वे पांचवें कार्यकाल के लिए भी फ़ीफ़ा अध्यक्ष का चुनाव लड़ना चाहते हैं.

वो जून 1998 से फ़ुटबॉल की विश्व संस्था फ़ीफ़ा के अध्यक्ष हैं.

फ़ीफ़ा की कार्यकारी समिति की बैठक 25-26 सितंबर को होने वाली है. ब्लैटर इस बैठक में अपना इरादा आधिकारिक तौर पर ज़ाहिर करेंगे.

ब्लैटर ने ये कहते हुए अपनी दावेदारी के लिए समर्थन मांगा है कि ''मेरा मिशन अभी पूरा नहीं हुआ है.''

यूनियन ऑफ यूरोपीय फुटबॉल एसोसिएशंस (यूईएफए) के अध्यक्ष माइकल प्लातिनी ने कहा है कि वे ब्लैटर की दावेदारी का विरोध नहीं करेंगे.

फ़ीफ़ा कांग्रेस के चुनाव अगले वर्ष जून में होंगे. इसके लिए जनवरी 2015 तक दावेदारी पेश की जा सकती है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindin" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>