कार्डिफ़ वनडे: भारत ने इंग्लैंड को हराया

कोहली, जडेजा

इमेज स्रोत, Reuters

भारत ने बारिश से प्रभावित दूसरे वनडे में इंग्लैंड को 133 रन से हरा दिया है.

305 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 38.1 ओवर में सिर्फ़ 161 रन पर आउट हो गई.

बारिश की वजह से डकवर्थ-लुईस नियम के आधार पर इंग्लैंड के सामने 47 ओवर में 295 रन का लक्ष्य रखा गया था.

रवींद्र जडेजा ने चार विकेट लिए. इंग्लैंड की ओर से कोई भी बल्लेबाज़ चालीस से ज़्यादा रन नहीं बना सका.

भारत के लिए शमी और अश्विन ने दो-दो विकेट लिए जबकि भुवनेश्वर कुमार और सुरेश रैना को एक-एक विकेट मिला.

इंग्लैंड के लिए अपना पहला वनडे खेल रहे हेल्स ने सबसे ज़्यादा 40 रन बनाए.

रैना का शतक

इससे पहले भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में छह विकेट पर 304 रन बनाए.

सुरेश रैना

इमेज स्रोत, Getty

भारत के लिए सुरेश रैना ने शानदार 100 रन बनाए. उन्होंने 12 चौके और तीन छक्के लगाए. वहीं रोहित शर्मा और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अर्धशतक बनाए. इंग्लैंड के लिए वोक्स ने चार विकेट झटके.

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया था.

इंग्लैंड के कप्तान कुक का ये फ़ैसला तब सही नज़र आ रहा था जब भारत ने अपने दो विकेट सिर्फ़ 19 रन पर खो दिए.

कोहली फिर नाकाम

शिखर धवन सिर्फ़ 11 रन बनाकर आउट हुए. पूरी टेस्ट सिरीज़ में नाकाम रहे विराट कोहली इस मैच में बग़ैर खाता खोले आउट हो गए.

इंग्लैंड, गेंदबाज़, फ़ील्डर

इमेज स्रोत, Getty

इसके बाद रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे ने तीसरे विकेट के लिए 91 रन जोड़े.

रहाणे 41 रन बनाकर आउट हुए. भारत के स्कोर में 22 रन ही जुड़े थे कि रोहित शर्मा भी 52 रन बनाकर ट्रेडवेल की गेंद पर पैवेलियन लौट गए.

इसके बाद धोनी और रैना ने ज़िम्मेदारी से बल्लेबाज़ी की और इंग्लैंड के गेंदबाज़ों को कोई मौका नहीं दिया. दोनों ने पाँचवें विकेट के लिए 144 रन जोड़े. धोनी ने 52 रन बनाए.

रैना और धोनी को क्रिस वोक्स ने आउट किया. अश्विन 10 और जडेजा नौ रन बनाकर नाबाद रहे.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>