मैनचेस्टर टेस्टः भारत पारी और 54 रन से हारा

इंग्लैंड के कप्तान कुक

इमेज स्रोत, AFP GETTY

इंग्लैंड और भारत के बीच मैनचेस्टर में खेला गया चौथा टेस्ट मैच मेज़बान टीम ने एक पारी और 54 रनों से जीत लिया है.

क्रिस जॉर्डन

इमेज स्रोत, AFP GETTY

इंग्लैंड के 367 रनों के जबाव में भारत की पूरी टीम दूसरी पारी में 161 रन बनाकर आउट हो गई.

मोइन अली

इमेज स्रोत, AP

मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड की टीम ने छह विकेट पर 237 रनों से आगे खेलना शुरू किया और नौ विकेट के नुकसान पर कुल 367 रन बनाए.

महेंद्र सिंह धोनी

इमेज स्रोत, AFP GETTY

जबाब में भारत की पूरी टीम 161 रन ही बना सकी. आर अश्विन सबसे अधिक 46 रन बनाकर नाबाद रहे.

मुरली विजय

इमेज स्रोत, Reuters

कप्तान धोनी भी 27 रन ही बना सके. इसके अलावा मुरली विजय और गौतम गंभीर दोनों ने ही 18-18 रन बनाए.

पुजारा 17, कोहली 7, रहाणे 1, जडेजा 4 और एरोन ने 9 रनों का योगदान दिया, वहीं पंकज सिंह बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए.

मोइन अली

इमेज स्रोत, AFP GETTY

इंग्लैंड की ओर से मोइन अली ने सबसे अधिक चार विकेट लिए.

सैम रॉबसन

इमेज स्रोत, Reuters

इसके अलावा एंडरसन और जॉर्डन ने दो-दो जबकि एक विकेट वोक्स की झोली में गया.

स्टुअर्ट ब्राड

इमेज स्रोत, AFP GETTY

इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में अपने तेज़ गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्राड के बिना खेल रही थी जिन्होंने पहली पारी में 25 रन देकर छह विकेट चटकाए थे. उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया.

इंग्लैंड का समर्थक

इमेज स्रोत, Reuters

पांच टेस्ट मैचों की इस सीरीज़ में इंग्लैंड ने दो और भारत ने एक टेस्ट मैच जीता है जबकि एक मैच ड्रॉ हो चुका है.

पांचवां और अंतिम टेस्ट 15 अगस्त से लंदन के केनिंगटन ओवल में खेल जाएगा.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>