विश्व कप: आपको पता हैं इन सवालों के जवाब

फ़ुटबॉल फ़ैन्स

इमेज स्रोत, Getty

साठ मैचों और 159 गोलों के बाद फ़ुटबॉल विश्व कप में इन दिनों रेस्ट है यानी कि मैच अभी नहीं हो रहे हैं.

सेमीफ़ाइनल मैच मंगलवार देर रात से शुरू होंगे और रविवार को फ़ाइनल होगा.

तो आपने पिछले इन हफ़्तों में विश्व कप ध्यान से देखा है? तो आइए इन 20 सवालों के ज़रिए देखते हैं कि विश्व कप को लेकर आपको कितनी जानकारी है?

यहाँ हम आपके लिए 20 सवाल दे रहे हैं. जवाब नीचे दिए गए हैं.

1- इस टूर्नामेंट में मैच से बाहर किए गए पहले खिलाड़ी का नाम क्या है?

2- उस स्टेडियम का नाम बताइए जहां सबसे ज़्यादा गोल दागे गए हैं?

3- किस मैच में सबसे ज़्यादा दर्शक पहुंचे थे?

4- एक सब्सटीट्यूट के रूप में मैच में शामिल होने के बाद कौन विश्व कप के इतिहास में सबसे बुज़ुर्ग खिलाड़ी बन गया?

5- कौन सा स्ट्राइकर विश्व कप इतिहास में सबसे ज़्यादा गोल मारने वाला अफ़्रीकी खिलाड़ी बना?

घाना डांस

इमेज स्रोत, AP

6- टूर्नामेंट शुरू होने के बाद से विश्व कप में शामिल कितनी टीमों के मैनेजरों ने अपने पद छोड़ दिए हैं?

7- प्रीमियर लीग के पिछले सीज़न में खेलने वाले किन अंतर्राष्ट्रीय कप्तानों ने ब्राज़ील में दूसरे दौर में अपनी टीमों के बाहर होने के बाद रिटायर होने का ऐलान किया है?

8- वे कौन सी दो टीमें हैं जिन्होंने इस विश्व कप में एक मैच में पांच गोल किए हैं?

फ़ुटबॉल फ़ैन

इमेज स्रोत, AFP

9- इस टूर्नामेंट में किस खिलाड़ी ने फ़ुटबॉल विश्व कप के इतिहास में 50वीं हैट्रिक मारी है?

10- विश्व कप का वो पहला गोल किस खिलाड़ी ने किया जिसे गोललाइन तकनीक का इस्तेमाल करके दिया गया?

11- टूर्नामेंट में किस मैच में पहला 'कूलिंग ब्रेक' दिया गया?

12- वह दो टीमें कौन सी हैं जो अपने-अपने ग्रुप में अंतिम स्थान पर रहीं जबकि तीन मैचों में उन्होंने नौ गोल खाए?

फ़ुटबॉल अल्जीरिया

इमेज स्रोत, Reuters

13- ब्राज़ील में इंग्लैंड की ओर से पहला गोल किसने मारा?

14- इस टूर्नामेंट के 32 मैनेजरों में से सबसे बुज़र्ग कौन है?

15- कितने मैच बिना किसी गोल के ड्रॉ हुए?

16- टूर्नामेंट में पेनल्टी से पहला गोल किसने किया?

अर्जेन वॉन रॉबेन

इमेज स्रोत, Getty

17- ग्रुप-स्टेज का मैच जीतने के बाद किस स्ट्राइकर ने यह कहा था, "यह एक बहुत क्रेज़ी मैच था. हम पांच गोल कर सकते थे... ओहो, हमने पांच गोल तो किए ही, लेकिन हम छह, सात या आठ गोल भी कर सकते थे?"

18- उस पूर्व प्रीमियर लीग खिलाड़ी का नाम बताइए जो यह चाहते थे कि कोस्टा रिका के ख़िलाफ़ गोल मारने पर महारानी उनके गाल पर चुंबन दें?

टीम का झंडा

इमेज स्रोत, Reuters

19- नीचे दिखाया गया झंडा इस विश्व कप की किस टीम का है?

20- विश्व कप में सबसे पहले गोल करने वाले प्रीमियर लीग के खिलाड़ी कौन से हैं?

जवाब

1. मैक्सी पेरीरा

2. एरिना फोंटे नोवा, सल्वाडोर, 24 गोल

3. अर्जेंटीना बनाम बोस्निया-हर्जेगोविना. 74,738 दर्शक

फ़रीद मॉंन्ड्रागॉन

इमेज स्रोत, Getty

4. फ़रीद मॉन्ड्रैगॉन (कोलंबिया)

5. असामोआ ज्ञान (घाना)

स्टीफ़न केशी

इमेज स्रोत, AFP

6. आठ. सुआरेज़ (होंडूरस), जॉक्खेरोनी (जापान), प्रान्डेली (इटली), केशी (नाइजीरिया), हिट्ज़फ़ेल्ड (स्विट्ज़रलैंड), लामोची (आइवरी कोस्ट), क्वीरोज़ (ईरान), हालिहोड्ज़िक (अल्जीरिया)

7. गिओर्गोस कारागूनिस (ग्रीस), जोसेफ़ योबो (नाइजीरिया)

8. नीदरलैंड्स और फ्रांस

9. ज़ैरदान शाकिरी (स्विट्ज़रलैंड)

करीम बेनज़ेमा

इमेज स्रोत, AFP

10. नोएल वलादारेस

11: नीदरलैंड्स बनाम मैक्सिको, 29 जून

12: कैमरून बनाम ऑस्ट्रेलिया

13: डेनियल स्टुरिज

फ़ाबियो कैपेलो

इमेज स्रोत, Reuters

14: फ़ैबिओ कैपेलो, 68, रूस

15: छह

16: नेमार (ब्राज़ील)

17: रॉबिन वान पर्सी (नीदरलैंड्स)

मारियो बालोटेली

इमेज स्रोत, AFP

18: मारियो बालोटेली (इटली)

19: इक्वाडोर

20: ऑस्कर (ब्राज़ील)

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें.</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>