फ़ीफ़ा डॉयरीः बिकनी की तस्वीरें, खिलाड़ी और सेक्स

इमेज स्रोत, AFP
- Author, शोभन सक्सेना
- पदनाम, ब्राज़ील से, बीबीसी हिन्दी डॉटकॉम के लिए
जब सारी दुनिया फ़ुटबॉल के ख़ुमार में डूबी थी, फ़्रांसीसी स्ट्राइकर फ़्रेंक रिबेरी को उनकी पत्नी वहीबा के साथ समुद्र तट पर देखा गया.
दोनों की तस्वीरें फ़्रांसीसी अख़बारों में छपी हैं, जिन पर लोग बातें कर रहे हैं.
वे ज़ल्द ही अपने क्लब बेयर्न म्यूनिख़ में ट्रेनिंग के लिए होंगे.
अवैध टिकट
मंगलवार को ब्राज़ील पुलिस ने अल्जीरिया के व्यापारी लमीना फ़ोफ़ाना मोहम्मदू की अवैध टिकटों की बिक्री के धंधे का पर्दाफ़ाश कर दिया.
पुलिस को शक़ है कि मोहम्मदू अवैध टिकटों की बिक्री का अंतरराष्ट्रीय रैकेट चला रहे थे.
अब भले ही मोहम्मदू सलाख़ों के पीछे पहुंच जाएं, पर अल्जीरियाई लोगों ने लंबे समय बाद विश्व कप फ़ुटबॉल में अहम किरदार निभाया है.
राष्ट्रीय छुट्टी

इमेज स्रोत, AFP
कोलंबिया के राष्ट्रपति हुआन मैनुअल सांतोस ने देश में शुक्रवार को राष्ट्रीय अवकाश की घोषणा कर दी, ताकि सरकारी कर्मचारी भी कोलंबिया और ब्राज़ील के बीच क्वार्टर फाइनल का आनंद ले सकें.

इमेज स्रोत, Getty
कोलंबिया पहली बार अंतिम सोलह के पार पहुंचा था.
शुक्रवार को भले ही कोलंबिया ब्राज़ील के हाथों 1-2 से हार गया, लेकिन लोगों ने सार्वजनिक छुट्टी का ख़ूब लुत्फ़ उठाया.
सेक्स और खेल

इमेज स्रोत, AFP
सेक्स और खेल से विरोधाभासी कुछ भी नहीं हैं. ब्राज़ील के 'लांसा' अख़बार में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक़ क्वॉर्टर फ़ाइनल में पहुंची सभी आठ टीमों ने अपने खिलाड़ियों को प्रशिक्षण और खेल के समय के सिवा बाक़ी समय में अपनी पत्नियों और गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स की अनुमति दे रखी थी.
चिली, बोस्निया और रूस समेत जो आठ टीमें प्रीक्वार्टर में हारीं, उन्होंने खिलाड़ियों पर सेक्स से दूर रहने के लिए सख़्त प्रतिबंध लगा रखा था.

इमेज स्रोत, Reuters
इससे पहले कई शोधों में कहा गया है कि खेल से दो घंटे पहले यदि कोई खिलाड़ी सेक्स करता है तो इससे मैदान में उसकी क्षमता पर कोई असर नहीं होता.
ब्राज़ील, जर्मनी, फ़्रांस और नीदरलैंड जैसी शीर्ष टीमों ने खिलाड़ियों को अपनी पत्नियां साथ रखने की अनुमति दे रखी है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












