फ़ीफ़ाः अंतिम 16 के लिए आज आख़िरी मुक़ाबला

इमेज स्रोत, AFP
ब्राज़ील में खेले जा रहे विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट में गुरुवार को भी चार मैच खेले जाएंगे, लेकिन यह पहले दौर के अंतिम मुक़ाबले होंगे.
इसके साथ ही 32 टीमों में अंतिम सोलह में पहुंचने की दौड़ भी समाप्त हो जाएगी. 14 टीमें पहले ही अंतिम 16 में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं.
गुरुवार को ग्रुप जी में पुर्तगाल का सामना घाना से और अमरीका का सामना जर्मनी से होगा. एक अन्य ग्रुप एच में दक्षिण कोरिया का सामना बेल्जियम से और अल्जीरिया का सामना रूस से होगा.
अगर ग्रुप जी की बात की जाए तो अभी तक जर्मनी एक जीत और ड्रा के साथ चार अंको सहित पहले और अमरीका भी इसी रिकार्ड के साथ गोल के अंतर के आधार पर दूसरे स्थान पर है.
घाना और पुर्तगाल ने एक-एक मैच हारा है. उनके खाते में एक-एक ड्रा भी है. घाना एक अंक के साथ तीसरे और पुर्तगाल एक अंक के साथ चौथे स्थान पर है.
जर्मनी ने अपने शुरुआती मैच में पुर्तगाल को 4-0 के बड़े स्कोर से हराया था. उसके स्टार फारवर्ड थॉमस मूलर ने तीन गोल कर अपना दमख़म दिखाया, लिहाज़ा अमरीका के लिए जर्मनी से पार पाना आसान नहीं होगा.
आमने सामने घाना पुर्तगाल

इमेज स्रोत, AFP
दूसरी तरफ पुर्तगाल का सामना घाना से है जिसने जर्मनी के ख़िलाफ अपना मैच 2-2 से बराबरी पर खेला था. ऐसे में इस ग्रुप में समीकरण बन और बिगड़ सकते है.
अगर जर्मनी और अमरीका बराबरी पर रहे तो दोनो टीमें 5-5 अंको के साथ अंतिम सोलह में पहुंच जाएंगी अन्यथा जो टीम हारेगी उसे घाना और पुर्तगाल के नतीजे का इंतज़ार करना होगा.
वहां दूसरी टीम का फ़ैसला अंको और गोल अंतर पर होगा. इस तरह से फ़ीफ़ा रैंकिग में चौथे नंबर पर मौजूद पुर्तगाल पर पहले ही दौर में बाहर होने का ख़तरा मंडरा रहा है.
वही ग्रुप एच में स्थिति थोड़ी साफ़ है. दो जीत के साथ ही बेल्जियम पहले ही अंतिम सोलह में अपनी जगह बना चुका है. अल्जीरिया के तीन अंक है और अगर वह रूस से अपना मैच बराबर भी खेले तो अगले दौर में पहुंच सकता है.
अल्जीरिया ने दक्षिण कोरिया को 4-2 से हराया था. ऐसे में रूस को अगले दौर में पहुंचने के लिए हर हाल में अल्जीरिया को हराना होगा. रूस के खाते में केवल एक अंक है. वही बेल्जियम का पलड़ा कोरिया के मुक़ाबले भारी है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












