बीसीसीआई से हटे आईसीसी में जा डटे

इमेज स्रोत, Getty
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से हटाए गए एन श्रीनिवासन इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के नए अध्यक्ष बन गए हैं.
आईसीसी की तरफ़ से जारी बयान के अनुसार ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में हुए वार्षिक अधिवेशन में समिति के सभी सदस्यों ने इस फ़ैसले पर अंतिम मुहर लगाई.
इस अधिवेशन के दौरान आईसीसी के संविधान में भी बदलाव किया गया जिससे श्रीनिवासन के अध्यक्ष बनने की राह साफ़ हो गई.
श्रीनिवासन को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस पद के लिए नामित किया था.
श्रीनिवासन को भारत के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बीसीसीआई प्रमुख का पद छोड़ना पड़ा था.
अदालत ने यह फ़ैसला इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) के छठवें संस्करण में हुई कथित मैच फिक्सिंग की जाँच संबंधित याचिका की सुनवाई के दौरान दिया था.
बीसीसीआई ने श्रीनिवासन को अध्यक्ष बनने की बधाई देते हुए कहा है, "भारतीय क्रिकेट के लिए यह गौरवशाली ऐतिहासिक क्षण है."
मैट फ़िक्सिंग मामला

इमेज स्रोत, PTI
अदालत ने कहा था कि श्रीनिवासन के इस पद पर रहते हुए इस मामले की निष्पक्ष जाँच संभव नहीं है.
अदालत ने उनकी जगह सुनील गावस्कर को बीसीसीआई का अंतरिम अध्यक्ष बनाने का आदेश दिया था.
स्पॉट फ़िक्सिंग मामले में श्रीनिवासन के दामाद गुरूनाथ मेयप्पन मुख्य आरोपी हैं और उच्चतम न्यायालय के ज़रिए गठित मुद्गल समिति ने भी अपनी रिपोर्ट में मेयप्पन पर लगे आरोपों को सही पाया था.
आईपीएल-6 के दौरान स्पॉट फ़िक्सिंग का मामला उस समय सामने आया था, जब राजस्थान रॉयल्स के तीन खिलाड़ियों शांतकुमारन श्रीसंत, अंकित चव्हाण और अजीत चंडीला को दिल्ली पुलिस ने गिरफ़्तार किया था.
इसके कुछ दिन बाद मेयप्पन और अभिनेता विंदू दारा सिंह को मुंबई पुलिस ने सट्टेबाज़ी के आरोप में गिरफ़्तार किया था. बाद में अदालत ने उन्हें ज़मानत पर छोड़ दिया था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












