विश्व कपः इन टीमों पर लटक रही है हार की तलवार

बोस्निया और हर्जेगोविना की एक प्रशंसक टीम के मैच हारने के बाद

इमेज स्रोत, AFP

विश्व कप फ़ुटबॉल का मुक़ाबला अब उस दौर में पहुँच गया है जहाँ धीरे-धीरे ये स्पष्ट होने लगा है कि अंतिम 16 में कौन-कौन सी टीमें जगह बना पाएंगी.

कई बड़ी टीमें और कप के प्रबल दावेदार माने जाने वाली टीमें बाहर भी हो गई और कई पर संशय बना हुआ है.

अब तक अंतिम 16 में जगह बनानी वाली टीमें

नीदरलैंड, चिली, कोलंबिया, कोस्टा रिका, फ़्रांस, अर्जेंटीना और बेल्जियम.

जिन प्रमुख टीमों पर पर लटकी है तलवार

नेमार

इमेज स्रोत, AFP

जर्मनी, ब्राज़ील, पुर्तगाल, इटली, उरुग्वे, मैक्सिको, और क्रोएशिया वैसी टीमें हैं जिन पर टूर्नामेंट से बाहर होने की तलवार लटकी हुई है.

ख़ास टीमें, जो प्रतियोगिता से बाहर हो चुकी हैं

मौजूदा चैम्पियन स्पेन, इंग्लैंड, और दक्षिण कोरिया.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>