इटली बनाम कोस्टा रिका: इंग्लैंड की सांसें थमी हैं

इमेज स्रोत, Reuters
इस बार के विश्व कप में ग्रुप डी को 'ग्रुप ऑफ़ डेथ' कहा गया और इस ग्रुप की टीमें वाकई इसे ग्रुप ऑफ़ डेथ ही साबित कर रही हैं.
फ़ुटबॉल विशेषज्ञ नोवी कपाड़िया भी कहते हैं कि अब तक ग्रुप डी में सबसे शानदार खेल देखने को मिला है.
वो कहते हैं, "इस ग्रुप के सभी मैचों में ज़ोरदार स्किल, रणनीति, तेज़ी, रोमांच और ड्रामा देखने को मिल रहा है."
इटली और कोस्टा रिका दोनों ने ही अपने पहले मैच जीते हैं. इटली ने इंग्लैंड को 2-1 से और कोस्टा रिका ने उरुग्वे को 3-1 से हराया था.
वहीं गुरुवार को उरुग्वे के ख़िलाफ़ मैच गंवाकर इंग्लैंड ने अपने लिए मुश्किलें खड़ी कर ली हैं और अब उसकी निगाहें जमी हैं आज होने वाले इटली और कोस्टा रिका के बीच मुक़ाबले पर.
अगर मैच ड्रॉ रहा तो इंग्लैंड की टीम का पत्ता इस विश्व कप से कट जाएगा.
STYउरुग्वे जीता, इंग्लैंड का सफ़र लगभग ख़त्मउरुग्वे जीता, इंग्लैंड का सफ़र लगभग ख़त्मउरुग्वे ने इंग्लैंड को 2-1 से हराकर उसे विश्व कप से लगभग बाहर कर दिया है. वहीं एक अन्य मुक़ाबले में कोलंबिया ने आइवरी कोस्ट को 2-1 से हराकर अंतिम 16 में अपनी जगह बना ली है. 2014-06-20T01:25:40+05:302014-06-20T02:23:53+05:302014-06-20T02:23:53+05:302014-06-20T06:24:17+05:30PUBLISHEDhitopcat2
गर्मी कर सकती है इटली को परेशान
नोवी कपाड़िया मानते हैं कि इटली के इस मैच में बेहतर अवसर हैं लेकिन कोस्टा रिका की युवा टीम में जोश और ज़बरदस्त तेज़ी है.

इमेज स्रोत, Reuters
नोवी कहते हैं, "कोस्टा रिका में सुपरस्टार नहीं हैं लेकिन उरुग्वे के ख़िलाफ़ जिस तरह से टीम ने जीत हासिल की अगर वैसा ही प्रदर्शन इस मैच में रहता है तो इटली के लिए मुश्किलें आ सकती हैं."
PGLये है जीत का जश्नये है जीत का जश्नविश्व कप फ़ुटबॉल में बुधवार हुए मैचों में चिली और नीदरलैंड्स के समर्थकों ने अपनी-अपनी टीमों की जीत का जश्न जमकर मनाया वहीं स्पेन के प्रशंसक अपनी टीम के टूर्नामेंट में बाहर होने से निराश हो गए. 2014-06-19T03:47:41+05:302014-06-19T04:14:53+05:302014-06-19T04:14:53+05:302014-06-19T04:14:53+05:30PUBLISHEDhitopcat2
ये मैच रसीफ़ी में खेला जाएगा और यहां की गर्मी इटली के लिए चिंता का विषय बन सकती है. कोस्टा रिका ऐसे मौसम में खेलने के लिए ज़्यादा अभ्यस्त है.
इटली के मिडफ़ील्डर डेनियेल डी रॉस्सी ने कहा, "पिछले साल हम रसीफ़ी में कॉन्फ़ेडरेशन कप में जापान के ख़िलाफ़ रात नौ बजे खेले थे और हमारी हालत ख़राब हो रही थी. और इस बार तो हमारा मैच दोपहर एक बजे है. भगवान जाने क्या होगा."
स्विट्ज़रलैंड बनाम फ़्रांस
इसके अलावा ग्रुप ई में स्विट्ज़रलैंड और फ़्रांस के बीच एक अहम मुका़बला होना है.
फ़्रांस अपने पहले मैच में होंडूरास को 3-0 से और स्विट्ज़रलैंड, इक्वाडोर को 2-1 से हरा चुका है.

इमेज स्रोत, Reuters
STYचैंपियन स्पेन और ऑस्ट्रेलिया विश्व कप से बाहरचैंपियन स्पेन और ऑस्ट्रेलिया विश्व कप से बाहरलगातार दूसरा मैच हारकर पिछले बार की चैंपियन स्पेन की टीम विश्व कप से बाहर हो गई है. नीदरलैंड्स और चिली ने अंतिम 16 में जगह बना ली जबकि स्पेन के साथ ऑस्ट्रेलिया और कैमरून भी विश्व कप से बाहर हो गए हैं.2014-06-19T01:51:24+05:302014-06-19T02:26:30+05:302014-06-19T08:32:37+05:302014-06-19T08:32:35+05:30PUBLISHEDhitopcat2
फ़्रांस के फॉरवर्ड खिलाड़ी करीम बेन्ज़ेमा ज़बरदस्त फ़ॉर्म में हैं. मिड फ़ील्ड में पॉल पोग्बा अच्छा खेल रहे हैं. डिफ़ेंस में रफ़ाएल वरने अच्छा खेल रहे हैं. कुल मिलाकर पूरी टीम बड़ी अनुशासित है.
स्विट्ज़रलैंड की टीम भी बड़ी आक्रामक है. दोनों में से जो भी मैच जीतेगी उसके अगले दौर में पहुंचने के अवसर काफी बेहतर हो जाएंगे.
इसी ग्रुप में इक्वाडोर और होंडूरास की टीमें भी आज आमने-सामने होंगी.
(बीबीसी हिंदी के <bold><link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link></bold> के लिए <bold><link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link></bold> करें. आप हमें <bold><link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link></bold> और <bold><link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link></bold> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












