वक़ार पाकिस्तानी टीम के प्रमुख कोच बने

वक़ार यूनुस

इमेज स्रोत, Getty

इमेज कैप्शन, वक़ार यूनुस जून में पदभार संभालेंगे

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी ने पूर्व कप्तान वक़ार यूनुस को पाकिस्तान क्रिकेट टीम का नया प्रमुख कोच नियुक्त किया है.

नया कोच चुनने के लिए गठित समिति की लाहौर में हुई बैठक के बाद ये फ़ैसला हुआ.

इस समिति में इंतिख़ाब आलम, हारून रशीद और प्रमुख चयनकर्ता मोईन ख़ान थे. पीसीबी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि समिति ने बैठक में कई आवेदनों पर विचार किया.

आख़िरकार समिति ने सर्वसम्मति से वक़ार यूनुस को नया प्रमुख कोच नियुक्त करने का फ़ैसला हुआ.

बयान

वक़ार यूनुस इस समय भारत में हैं और आईपीएल में कमेंट्री कर रहे हैं. पीसीबी ने उनका एक बयान भी जारी किया है.

वक़ार ने इस फ़ैसले पर ख़ुशी जताई है और कहा है कि वे जल्द ही टीम के साथ तैयारी शुरू कर देंगे.

उन्होंने कहा, "मैं इस बात से काफ़ी ख़ुश हूँ कि मुझे टीम का प्रमुख कोच नियुक्त किया गया है. मेरा लक्ष्य ये होगा कि मैं टीम को आने वाले क्रिकेट सीज़न की तैयारी कराऊँ, जिनमें अगले साल होने वाले विश्व कप क्रिकेट भी शामिल है."

वक़ार यूनुस जून में अपना पद संभालेंगे.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>