किंग्स इलेवन पंजाब की जीत का सिलसिला बरक़रार

इमेज स्रोत, PTI
आईपीएल 7 में सोमवार को खेले गए मुक़ाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को अपनी जीत का सिलसिला बरक़रार रखते हुए रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर को पांच विकेट से मात दी है.
यह किंग्स इलेवन पंजाब की लगातार पांचवी जीत है.
उसके सामने जीत के लिए केवल 125 रनों का लक्ष्य था जो उसने थोड़ा संघर्ष करने के बाद 18.5 ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया.
पंजाब की जीत में वीरेंदर सहवाग ने अहम भूमिका निभाते हुए 4 चौकों की मदद से 26 गेंदों पर 32 रन बनाए.
अभी तक पंजाब की बल्लेबाज़ी की धार रहे ग्लेन मैक्सवेल कल केवल छह रन बनाकर वरुण एरॉन का शिकार बने.
लेकिन डेविड मिलर ने 26 रन बनाकर मध्यम क्रम को थोड़ा संभाल लिया. बाकी का काम कप्तान जॉर्ज बेली और ऋषि धवन ने पूरा किया.
बेली 16 और धवन 23 रन बनाकर नाबाद रहे. बंगलौर के लिए वरुण एरॉन ने 3.5 ओवर में 29 रन देकर दो विकेट चटकाए.

इमेज स्रोत, PTI
इससे पहले, किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान जॉर्ज बेली ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फ़ैसला किया, जिसे उनके गेंदबाज़ों ने सही साबित करते हुए बंगलौर को निर्धारित बीस ओवर में आठ विकेट खोकर केवल 124 रन बनाने दिए.
वैसे बंगलौर की टीम ने क्रिस गेल जैसे धुंआधांर बल्लेबाज़ की वापसी हुई और उन्होंने केवल 7 गेंदों पर दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 20 रन भी बनाए.
उन्हें संदीप शर्मा ने बोल्ड किया. इसके बाद संदीप शर्मा ने पार्थिव पटेल और कप्तान विराट कोहली को भी पवैलियन की राह दिखाकर बंगलौर को करारे झटके दिए.
पार्थिव पटेल दो और कप्तान विराट कोहली केवल चार रन बना सके.
इसके बाद युवराज सिंह ने 32 गेदों पर 35 रन बनाकर पारी को संभाला लेकिन बाकी बल्लेबाज़ मिचेल जॉनसन और ऋषि धवन का सामना नहीं कर सके.
संदीप शर्मा ने तीन ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट हासिल किए जबकि मिचेल जॉनसन ने 19 रन देकर दो और ऋषि धवन ने 14 रन देकर दो विकेट हासिल किए.
मंगलवार को आईपीएल 7 में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा. किंग्स इलेवन पंजाब पांच मैचों के बाद दस अंक लेकर अंक तालिका में पहले स्थान पर है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












