आईपीएल: पंजाब की जीत का सफ़र जारी, कोलकाता को 23 रनों से हराया

किंग्स इलेवन ने कोलकाता नाइटराइडर्स को हराया

इमेज स्रोत, PTI

इंडियन प्रीमियर लीग के सांतवें संस्करण में शनिवार शाम आबूधाबी में किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच हुए मैच में पंजाब की टीम ने कोलकाता को 23 रनों से हरा दिया.

<link type="page"><caption> पंजाब ने</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2014/04/140421_cricket_ipl_punjab_dp.shtml" platform="highweb"/></link> पूरे ओवर खेल कर नौ विकेट पर कोलकाता को जीत के लिए 133 रनों का लक्ष्य दिया था. लेकिन कोलकाता की पूरी टीम 18 ओवर और दो गेंदों में 109 रन पर सिमट गई.

कोलकाता ने पहले टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फ़ैसला किया था.

शेख ज़ाएद <link type="page"><caption> स्टेडियम में</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2014/04/140421_sc_ipl_bcci_spot_fixing_vr.shtml" platform="highweb"/></link> खेले गए इस <link type="page"><caption> मैच में</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2014/04/140424_ipl_kkr_vs_rcb_vt.shtml" platform="highweb"/></link> पंजाब की तरफ़ से वीरेंद्र सहवाग ने एक छक्के और तीन चौकों की मदद से 30 गेंदों पर 37 रन बनाए. प्लेयर ऑफ़ द मैच संदीप शर्मा को घोषित किया गया. संदीप ने 21 रन देकर तीन विकेट लिए थे.

सलामी बल्ल्लेबाज़

इंडियन प्रीमियर लीग

इमेज स्रोत, PTI

इमेज कैप्शन, किंग्स इलेवन पंजाब ने कोलकाता नाइटराइडर्स को हरा दिया है. किंग्स इलेवन पंजाब के वीरेंद्र सहवाग को आउट करने के बाद उत्साहित कोलकाता के पियूष चावला.

कोलकाता के प्रशंसकों को तब हैरानी हुई जब कप्तान और टीम के सलामी बल्ल्लेबाज़ गौतम गंभीर की जगह पियूष चावला और कैलिस की जोड़ी ने बल्लेबाज़ी की शुरुआत की.

कोलकाता की तरफ़ से सबसे अधिक रन सूर्यकुमार यादव ने बनाए. सूर्यकुमार ने तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 17 गेंदों पर 34 रन बनाए. इससे पहले पियूष चावला ने 19 रन देकर तीन विकेट लिए वहीं सुनील नरेन ने 24 रन देकर तीन विकेट झटके.

मैच के बाद पंजाब के कप्तान जॉर्ज बैली ने कहा, " गेंदबाज़ों ने अच्छा काम किया." उधर कोलकाता के कप्तान गौतम गंभीर ने कहा, "गेंदबाज़ों ने अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन बल्लेबाज़ और अच्छा कर सकते थे." किंग्स इलेवन पंजाब को गेंदबाज़ी में कमज़ोर माना जाता है लेकिन धीमे पिच और कोलकाता के खिलाड़ियों की खराब फॉर्म की वजह से पंजाब को फायदा पहुंचा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)