क्या सुप्रीम कोर्ट नई कमेटी को हरी झंडी देगा?

इमेज स्रोत, AFP
- Author, आदेश कुमार गुप्त
- पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
एक तरफ़ जहां इन दिनों संयुक्त अरब अमीरात में आईपीएल-7 के मुक़ाबले जारी हैं वहीं सुप्रीम कोर्ट में आईपीएल से जुड़े विवादों की सुनवाई भी चल रही है.
मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में आईपीएल में स्पॉट फ़िक्सिंग और सट्टेबाज़ी से जुड़े मामले की सुनवाई होगी.
वैसे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सुप्रीम कोर्ट के 16 अप्रैल के निर्देश के बाद बीते रविवार को वर्किंग कमेटी की बैठक बुलाई और उसमें अहम निर्णय लेते हुए मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाने का फ़ैसला किया.
STYसुप्रीम कोर्ट ने कहा पद छोड़ें श्रीनिवासनसुप्रीम कोर्ट ने कहा पद छोड़ें श्रीनिवासनआईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग मामले की सुनवाई के दौरान सर्वोच्च न्यायालय ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष एन श्रीनिवासन से इस्तीफ़ा देने को कहा है.2014-03-25T11:52:13+05:302014-03-25T12:21:04+05:30PUBLISHEDhitopcat2
इस कमेटी में भारत के पूर्व कप्तान और कमेंटेटर रवि शास्त्री, कलकत्ता हाई कोर्ट के पूर्व चीफ़ जस्टिस जे एन पटेल और सीबीआई के पूर्व डायरेक्टर आरके राघवन को शामिल किया गया है.
हांलाकि बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर इस कमेटी का ऐलान नहीं किया है. बोर्ड का कहना है कि वह अपना प्रस्ताव सुप्रीम कोर्ट में पेश करेगा. सुप्रीम कोर्ट की ओर से इन नामों पर मुहर लगने के बाद ही यह कमेटी जांच का काम शुरू कर सकेगी.
पुलिस जाँच

इमेज स्रोत, AFP
अब बड़ा सवाल यह है कि इस कमेटी में कितना दमख़म है और क्या यह जांच कर भी पाएगी? अब बाक़ी लोगों की तो बात छोड़िए ख़ुद बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष शशांक मनोहर ने शास्त्री के नाम पर आपत्ति दर्ज की है. अब यह बात अलग है कि उन्हे समर्थन नहीं मिला.
STYएक बार फिर ललित मोदी और बीसीसीआई में ठनीएक बार फिर ललित मोदी और बीसीसीआई में ठनीइंडियन प्रीमियर लीग के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी ने राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया है. बीसीसीआई ने दी आरसीए को निलंबन की धमकी.2013-12-16T17:32:11+05:302013-12-16T18:07:35+05:30PUBLISHEDhitopcat2
अब इसी सवाल को लेकर जाने-माने क्रिकेट समीक्षक प्रदीप मैगज़ीन कहते हैं कि इस प्रस्तावित कमेटी के दमख़म की बात तो बाद में करें पहले तो सुप्रीम कोर्ट ने अपनी निगरानी में एक पैनल बनाया जिसने अपनी रिपोर्ट में कहा कि इसकी पुलिस जांच होनी चाहिए.
उन्होंने कहा, "इसका अर्थ यह था कि यह पैनल उन खिलाड़ियों की जांच नहीं कर सकता जिनका नाम सामने आया है और पुलिस ही इसकी जांच कर सकती है. अब इसके बाद बीसीसीआई एक और कमेटी बनाती है जिसमें रवि शास्त्री भी है जो ख़ुद उसके कर्मचारी हैं, तो वह अपने ही अधिकारियों की क्या जांच करेंगे."
मैगज़ीन ने कहा, "अब अगर इस बात को अलग भी कर दें तो यह कोई पुलिस जांच टीम तो नहीं है और ना ही इनके पास पुलिस जैसे अधिकार है. मुझे नहीं लगता कि सुप्रीम कोर्ट इस जाँच पैनल को मानेगा. ऐसे में बोर्ड को चाहिए था कि वह सीलबंद रिपोर्ट ख़ुद पुलिस को देता और जांच कराता."
सीमित अधिकार

इमेज स्रोत, PTI
मैगज़ीन कहते हैं, "इसके अलावा ऐसा नहीं लगता कि बोर्ड के ख़िलाफ़ लड़ाई लड रहे क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ बिहार के आदित्य वर्मा भी इस समिति को मानेंगे."
STYबीसीसीआई सचिन पर क्यों हो रहा है मेहरबानबीसीसीआई सचिन पर क्यों हो रहा है मेहरबानसचिन तेंदुलकर को बीसीसीआई ने एक ऐसा तोहफ़ा दिया है जो इससे पहले किसी को नही मिला. क्या है ये तोहफ़ा, जानने के लिए पढ़ें.2013-11-15T01:32:10+05:302013-11-15T02:06:12+05:30PUBLISHEDhitopcat2
इसी मसले को लेकर आदित्य वर्मा का कहना है कि अदालत में सुनवाई चल रही है जहां उनकी स्पष्ट मांग रहेगी कि इस मामले की जांच के लिए जो भी कमीशन बनेगा उसके पास जांच के सीमित अधिकार रहेंगे.
आदित्य वर्मा कहते हैं, "उनके पास एफ़आईआर दर्ज करने का अधिकार नहीं है तो जो काम पुलिस या सीबीआई कर सकती है वह यह पैनल नहीं कर सकता, इसलिये सीलबंद लिफाफा पुलिस या सीबीआई को जांच के लिए दिया जाए."
उन्होंने कहा, "हम तो मुद्गल कमेटी का नाम ही सामने लाएंगे जिसने ईमानदारी से अपनी रिपोर्ट दी जो इसलिए बीसीसीआई को पसंद नहीं है. रही बात बीसीसीआई की इस प्रस्तावित कमेटी की तो हम याचिकाकर्ता होने के नाते इसे सिरे से ख़ारिज करते है. अब देखिए क्या होता है?"
<italic><bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold></italic>












