भारत ने वेस्टइंडीज़ को सात विकेट से हराया

इमेज स्रोत, AFP
आईसीसी ट्वेंटी-20 क्रिकेट विश्व कप में भारत ने रोहित शर्मा और विराट कोहली की शानदार बल्लेबाज़ी की बदौलत वेस्टइंडीज़ पर जीत हासिल कर ली है.
यह आईसीसी वर्ल्ड कप में भारत की लगातार दूसरी जीत है.
पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को हराया था.
बांग्लादेश में खेले जा रहे आईसीसी ट्वेंटी-20 क्रिकेट विश्व कप में सुपर 10 के अहम मुक़ाबले में वेस्टइंडीज़ ने भारत के सामने जीत के 130 रनों का लक्ष्य रखा था.
वेस्टइंडीज़ ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 129 रन बनाए था.
भारत की दूसरी जीत
ढाका के शेर-ए-बंगाल क्रिकेट स्टेडियम में रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन करते हुए दो गेंद शेष रहते हुए 130 रन बनाकर भारत को जीत दिला दी.

इमेज स्रोत, AFP
रोहित शर्मा ने नाबाद 62 रन बनाए जबकि युवराज सिंह ने 10 रन बनाए.
अमित मिश्रा की गेंदबाज़ी ने भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
उन्होंने दो विकेट लिए और लगातार दूसरे मैच में मैन ऑफ़ द मैच बने.
पाकिस्तान के साथ पिछले मैच में भी उन्हें मैन ऑफ़ द मैच मिला था.
शानदार बल्लेबाज़ी
इससे पहले वेस्टइंडीज़ के सलामी बल्लेबाज़ क्रिस गेल ने 33 गेदों का सामना करते हुए सर्वाधिक 34 रन बनाए.

इमेज स्रोत, AFP
लैंडल सिमंस ने 22 गेंदों पर 27 रन बनाए. वहीं वेस्टइंडीज़ टीम के कप्तान डेरेन सैमी ने सात गेदों पर 11 रन बनाए.
इस तरीक़े से वेस्टइंडीज़ की पूरी टीम सात विकेट पर निर्धारित 20 ओवर में 6.45 रन प्रति ओवर के औसत 129 रन बना सकी.
वेस्टइंडीज़ ने अच्छी शुरुआत करते हुए भारत के सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन को बिना खाता खोले पवेलियन वापस भेज दिया था.
विराट कोहली ने धुआंधार बल्लेबाज़ी करते हुए 41 गेदों पर 54 रन बनाए.
भारत ने दो मैंचों में जीत के साथ चार अंक हासिल कर लिए हैं.
<italic><bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold></italic>












