एशिया कप: भारत को 280 रन की चुनौती

इमेज स्रोत, AP
एशिया कप के पहले मैच में भारत के सामने बांग्लादेश ने 280 रन बनाने का लक्ष्य रखा है. बांग्लादेश के लिए कप्तान मुशफ़ीकुर रहीम ने शानदार शतक बनाया.
अनामुल ने अर्धशतक बनाया.
बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही, उसके पहले दो विकेट सिर्फ़ 49 रन पर गिर गए थे. सात रन बनाने वाले शम्सुर के बाद मोमिनुल हक़ सिर्फ़ 23 बनाकर आउट हो गए थे.
इसके बाद अनामुल और मुशफ़ीकर ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 133 रन जोड़े. मुशफ़ीकुर ने 117 रन बनाए और अनामुल ने 77 रन बनाए.
एरॉन की बीमर
बांग्लादेश के लिए ज़ियाउर रहमान ने 18 और नईम इस्लाम ने 14 रन बनाए.
भारत के गेंदबाज़ वरुण एरॉन ख़ासे महंगे साबित हुए. वरुण ने 7.5 ओवर में 74 रन दिए और उन्हें सिर्फ़ एक विकेट हासिल हुआ.
एरॉन ने मुशफ़ीकर रहीम को एक बीमर भी फेंकी थी जो उनकी छाती पर लगी. इसके बाद एरॉन को गेंदबाज़ी से हटा लिया गया.
मोहम्मद शामी सबसे कामयाब रहे, उन्होंने 10 ओवर में 50 रन देकर चार विकेट लिए.
इससे पहले भारत के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीता और पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया.
विराट कोहली पहली बार किसी बड़े टूर्नामेंट में भारत की कप्तानी कर रहे हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












