साल के पहले ही वनडे में भारत की हार

इमेज स्रोत, AFP
भारत के लिए न्यूज़ीलैंड दौरे की शुरुआत बेहद ख़राब रही है. इस साल और सिरीज़ के पहले ही वनडे मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा है.
न्यूज़ीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 50 ओवर में 293 रन बनाने का लक्ष्य रखा था लेकिन भारत की पूरी टीम आठ गेंद बाकी रहते सिर्फ़ 268 रन बनाकर आउट हो गई.
हालांकि न्यूज़ीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. सिर्फ़ 32 रन पर उसके दो विकेट गिर गए थे. लेकिन इसके बाद न्यूज़ीलैंड के लिए विलियमसन, रॉस टेलर और एंडरसन ने शानदार पारियां खेलीं. विलियमसन ने 71, टेलर ने 55 और एंडरसन ने नाबाद 68 रन बनाए.
भारत के लिए मोहम्मद शमी ने 55 रन देकर चार विकेट लिए.
जवाब में भारत ने अपना पहला विकेट रोहित शर्मा के रूप में सिर्फ़ 15 रन पर खो दिया था. रोहित शर्मा ने तीन रन बनाए. धवन ने 32 रन बनाए. जबकि रहाणे सात और रैना 18 रन बनाकर आउट हो गए. धोनी और कोहली ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 95 रन की साझेदारी की.
धोनी 40 रन बनाकर आउट हुए. उनकी जगह आए जाडेजा बगैर खाता खोले आउट हो गए. 237 के स्कोर पर कोहली के रूप में भारत का सातवां विकेट गिरा जिन्होंने 123 रन बनाए. इसके साथ ही भारत की जीत की उम्मीदें धुंधली पड़ गई थीं.
भारत के पुछल्ले बल्लेबाज़ भी कोई कमाल नहीं दिखा सके. निचले क्रम के तीन बल्लेबाज़ों ने मिलकर 31 रन जोड़े. न्यूज़ीलैंड के लिए मिचेल मक्कलैनेगन ने चार विकेट लिए. इस जीत के साथ न्यूज़ीलैंड ने पांच मैचों की सिरीज़ में 1-0 से बढ़त बना ली है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> क्लिक कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












