विराट कोहलीः नाचना मुझे अच्छा लगता है

- Author, आदेश कुमार गुप्त
- पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
भारत के सबसे प्रतिभाशाली युवा बल्लेबाज़ माने जाने वाले विराट कोहली इन दिनों कई बातों को लेकर चर्चा में है. एक तो अपने हेयर स्टाइल, दूसरी अपनी बेबाक राय और तीसरी लगातार मिलते विज्ञापनों से. उनका यह जलवा हाल ही में दिल्ली में देखने को मिला.
पिछले दिनों गुरुवार को वह नामी कंपनियों के प्रचार के सिलसिले में दिल्ली आए थे. इसी दौरान उन्होंने खेल पत्रकारों से लेकर कार्यक्रम के संचालकों और युवा बच्चों के सवालों के खुलकर जवाब दिए.
विराट ऐसे सवालो के जवाब देने से भी नहीं हिचके जिन पर बोलने से आजकल बड़े-बड़े धुरंधर खिलाड़ी भी टालमटोल करते हैं.
<link type="page"><caption> विराट कोहली</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2012/09/120930_t20_dhoni_presser_sdp.shtml" platform="highweb"/></link> जिस तरह मैदान पर नर्वस नहीं होते उसी तरह वह पत्रकारों और अपने चाहने वालों के सवालों के जवाब भी दिलेरी से देते हैं.
क्रिकेट और प्रचार
तालकटोरा स्टेडियम में जब एक महिला पत्रकार ने उनसे पूछा कि आजकल टीवी स्टार और फिल्म स्टार से ज़्यादा आपके एड आते हैं तो आप क्रिकेट और एड दोनों को कैसे मैनेज कर पाते है?
पहले तो <link type="page"><caption> विराट</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2013/08/130803_india_zimbabwe_match_vt.shtml" platform="highweb"/></link> सकपकाए लेकिन फिर हल्की सी हंसी के साथ बोले, "अच्छा सवाल है. काफी मुश्किल होता है क्योंकि एक महीने के बाद मैं पच्चीस साल का हो जाऊंगा तो मेरा भी मन करता है कि दोस्तों के साथ घूमूं, परिवार के लिए समय दूं."

विराट बोले, "अब मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करने का इनाम अगर विज्ञापन के रूप में मिलता है तो उन्हें पूरा करने के लिए समय तो देना ही पडेगा."
किसी ने पूछ लिया कि अनुष्का शर्मा के साथ डांस करना कैसा लगा तो विराट ने फौरन कहा, "नॉर्मल लगा, डांस करना मुझे अच्छा लगता है."
पिछले दिनों इंग्लैंड में भारत ने जब चैंपियंस ट्रॉफी जीती तो उसके बाद विराट ने जिस तरह से मैदान पर गंगनम स्टाइल में डांस किया वह सबको अभी तक याद है.
नई हेयरस्टाइल
बालों की नई स्टाइल के बारे में पूछने पर विराट का जवाब उनकी स्ट्रेट ड्राइव जैसा ही तेज़ था.
<link type="page"><caption> विराट</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2012/03/120319_virat_kohli_fma.shtml" platform="highweb"/></link> बोले, "मैंने एक कट कराया तो आपने स्टाइल बना दिया. ऐसा तो मैने पहले भी कई बार किया है लेकिन अब दो लोगों ने मूंछें रख ली तो मूंछों का ट्रेंड बन गया. यह एक यंग टीम है तो ऐसे हेयर स्टाइल तो आपको दिखते ही रहेंगे."

<link type="page"><caption> सचिन तेंदुलकर</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2013/10/131003_sachin_worldcup_ssr.shtml" platform="highweb"/></link> की टवेंटी-टवेंटी क्रिकेट में फॉर्म को लेकर उन्होंने साफ किया कि किसी भी खिलाड़ी की फॉर्म को ना तो टवेंटी20 और न ही वन डे या टेस्ट मैच के आधार पर पैमाने के रूप में स्थापित किया जा सकता है.
उन्होंने कहा, "अपनी फिटनेस और फॉर्म का पता खिलाड़ी को ख़ुद होता है और मैं तो दूसरों की बातों पर अधिक ध्यान नहीं देता और दूसरे प्रोफेशनल खिलाड़ी भी ऐसा ही करते होंगे."
दक्षिण अफ्रीकी दौरे को लेकर विराट ने कहा कि वो भी इसका इंतजार कर रहे हैं.
इसके अलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम को भी चेतावनी देने वाले अंदाज़ में कहा कि पहला जवाब तो बैट से ही होगा, उसके बाद अगर कुछ ज़्यादा हो गया तो बाद में देखेंगे. 'हमारी आज की टीम को दूसरों की बातें सुनने की आदत नहीं है. हम बेहतर खेल दिखाकर जीतने की कोशिश करेंगे.'
विराट कोहली का अंदाज़ सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी से जुदा है. विज्ञापन की दुनिया के दोनों बादशाह रहे हैं और धोनी का तो जलवा अभी भी कायम है, लेकिन इनसे अलग है विराट क्योंकि वो हैं बिंदास और वैसे भी आने वाला समय भी तो उनका ही है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












