'सर' जडेजा बुलंदी पर, मिली शीर्ष आईसीसी रैंकिंग

- Author, आदेश कुमार गुप्त
- पदनाम, बीबीसी हिन्दी डॉट कॉम के लिए
भारत के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा आईसीसी एकदिवसीय रैंकिंग में वेस्टइंडीज़ के स्पिनर सुनील नारायण के साथ नम्बर एक पर पहुंच गए हैं.
पिछले दिनों भारत ने युवा विराट कोहली की कप्तानी में मेज़बान ज़िम्बाब्वे को एकदिवसीय सिरीज़ में एकतरफा रूप से 5-0 से मात देकर जीत का जश्न मनाने के लिए वतन वापस पहुँचते ही रवींद्र जडेजा के नंबर एक गेंदबाज बनने की खबर आई.
<link type="page"><caption> सफल कप्तानी का श्रेय</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2013/08/130803_india_zimbabwe_match_vt.shtml" platform="highweb"/></link>
आईसीसी की एकदिवसीय रैंकिंग में कोई भारतीय गेंदबाज़ लम्बे समय बाद नम्बर एक पर पहुंचा है.
इसका अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि जडेजा से पहले साल 1996 में पूर्व कप्तान और फिरकी गेंदबाज अनिल कुम्बले नम्बर एक पर पहुंचे थे.
इनके अलावा केवल कपिल देव और फिरकी गेंदबाज़ मनिंदर सिंह ही भारत की ओर से आईसीसी की एकदिवसीय गेंदबाजी रैंकिंग में नम्बर एक पर पहुंचे थे.
रवींद्र जडेजा ने हाल ही में समाप्त हुई ज़िम्बाब्वे सिरीज़ में खेले गए पांच मैच में छह विकेट लिए जबकि इस साल उन्होंने 22 एकदिवसीय मैच खेले हैं, जिनमें 18.86 की औसत से 38 विकेट अपने नाम किए.
<link type="page"><caption> आखिरकार जीत गया भारत</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2013/07/130705_india_wi_match_ar.shtml" platform="highweb"/></link>
रवींद्र जडेजा के नम्बर एक बनने पर पूर्व तेज़ गेंदबाज़ अतुल वासन कहते हैं, "किसी भी खिलाड़ी के लिए यह एक बेहद सम्मान की बात है. रवींद्र जडेजा ने एक ऑलराउंडर के तौर पर हर अवसर का पूरा लाभ उठाया और भारतीय क्रिकेट टीम की जीत में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाई."
टर्निग प्वॉयंट

जडेजा के क्रिकेट जीवन के टर्निग प्वॉयंट की बात पर अतुल वासन कहते हैं, "जब आईपीएल के अजीबोगरीब नियमों के कारण उन्हें एक साल नहीं खिलाया गया और उन्होंने सबसे मँहगे खिलाड़ी के तौर पर चेन्नई सुपर किंग्स में वापसी की. वास्तव में आईपीएल से बाहर होना उनके लिए एक बहुत बडा झटका था."
इसके बाद जिस तरह से उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ टेस्ट सिरीज़ में एक गेंदबाज़ की भूमिका निभाई उससे उनकी जगह भारतीय टीम में पक्की हो गई.
<link type="page"><caption> कोहली का 'टेस्ट'</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2013/07/130722_team_india_zimbabwe_tour_aa.shtml" platform="highweb"/></link>
रवींद्र जडेजा अभी तक अपने एकदिवसीय करियर में 80 मैच खेलकर 95 विकेट ले चुके हैं.
हालांकि शुरुआत में लगता नही था कि वे इतने कामयाब होंगे.
वैसे रवींद्र जडेजा अपना पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच याद करना नही चाहेंगे, जब साल 2008-09 में उन्हें कोलम्बो में श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय सिरीज़ का पाँचवाँ और आखिरी मैच खेलने का मौक़ा मिला था.
इस मैच में उन्होंने छह ओवर में 40 रन दिए थे लेकिन कोई विकेट नही ले पाए लेकिन उन्होंने नाबाद 60 रन बनाकर एक अच्छे बल्लेबाज़ के लक्षण दिखा दिए थे.
इसका सबूत उन्होंने अपने एकदिवसीय करीयर में 1,242 रन बनाकर दे भी दिया है.
क्रिकेट प्रेमी इस बात पर नज़र रखेंगे कि रवींद्र जडेजा जब एकदिवसीय रैंकिंग में नम्बर एक पर पहुँचे हैं तो वहाँ कितने दिनों तक ठहर पाते हैं.
<bold><italic>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</italic></bold>












