बेल के लिए रियल मैड्रिड ने चुकाए साढ़े आठ अरब

रियल मैड्रिड ने टोटेनहैम के फॉरवर्ड गैरेथ बेल को 8.53 करोड़ पाउंड यानी क़रीब 8.6 अरब रुपए में अनुबंधित कर नया ट्रांसफ़र रिकॉर्ड बनाया है.
यह अनुबंध छह साल के लिए किया गया है और इसके मुताबिक़ वेल्स के स्टार बेल को हर सप्ताह तीन लाख पाउंड यानी क़रीब तीन करोड़ रुपए मिलेंगे.
इससे पहले यह रिकॉर्ड पुर्तगाल के करिश्माई खिलाड़ी के नाम था, जिनके ट्रांसफ़र के लिए <link type="page"><caption> रियाल</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2009/07/090707_roanaldo_greet_alk.shtml" platform="highweb"/></link> ने 2009 में मैनचेस्टर यूनाइटेड को आठ करोड़ पाउंड यानी क़रीब 8.1 अरब रुपए की भारी भरकम राशि अदा की थी.
इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए 24 साल बेल ने कहा है, "टोटेनहैम में मेरे लिए छह साल बहुत अच्छे रहे, लेकिन यह इस क्लब को अलविदा कहने का सही समय है."
पसंदीदा क्लब

उन्होंने कहा, "कई खिलाड़ियों का सपना अपने पसंदीदा क्लब से जुड़ने का होता है और वे दिन-रात इसका सपना देखते हैं. ईमानदारी से कहूं, तो मेरा सपना पूरा हो गया है."
बेल ने कहा, "टोटेनहैम हमेशा मेरे दिल में बसा रहेगा और मुझे पूरी उम्मीद है कि उनके लिए यह सत्र सफल होगा. अब मेरा ध्यान <link type="page"><caption> रियल मैड्रिड</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2012/02/120209_real_football_sdp.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए खेलने पर केंद्रित हो गया है."
बेल को टोटेनहैम ने 2007 में साउथैंप्टन से एक करोड़ पाउंड में खरीदा था. पिछले सत्र में उन्होंने 26 गोल किए थे.
प्रोफ़ेशनल फुटबॉलर्स एसोसिएशन और फुटबाल राइटर्स ने उन्हें प्लेयर ऑफ़ द ईयर चुना था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












