आईबीएलः अब फाइनल में जाने की जंग

आईबीएल
इमेज कैप्शन, आईबीएल में कई विदेशी खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं
    • Author, आदेश कुमार गुप्त
    • पदनाम, बीबीसी हिन्दी डॉट कॉम के लिए

इंडियन बैडमिंटन लीग का पहला सेमीफाइनल बुधवार को 'हैदराबाद हॉटशाटस' और 'पुणे पिस्टंस' के बीच खेला जाएगा जबकि दूसरा सेमीफाइनल गुरूवार को 'अवध वॉरियर्स' और 'मुंबई मास्टर्स' के बीच होगा. फाइनल रविवार को मुंबई में होगा.

सेमीफाइनल में पहुंचने से पहले अगर सभी टीमों के प्रदर्शन की बात की जाए तो हैदराबाद ने अपनी आइकन खिलाड़ी साइना नेहवाल की अगुवाई में पांच में से तीन मैच जीते और 17 अंको के साथ पहले स्थान पर रही.

अवध वॉरियर्स ने पीवी सिंधू की अगुवाई में पांच में से तीन मैच जीते, जबकि पुणे पिस्टंस ने भी अश्विनी पोनप्पा के नेतृत्व में पांच में से तीन जीत और दो हार के साथ एक समान 16-16 अंको के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाई.

चौथी टीम मुंबई मास्टर्स ने दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मलेशिया के ली चोंग वेई की अगुवाई में दो जीत और तीन हार के साथ 15 अंकों से अंतिम चार में जगह बनाई.

दमदार खिलाड़ी

पहला सेमीफाइनल हैदराबाद में होने की वजह से मेज़बान टीम को स्थानीय दर्शकों का समर्थन तो मिलेगा ही और साइना नेहवाल तो उसकी स्टार खिलाड़ी है ही.

उन्होंने अपने पहले ही मैच में विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक लेकर वापस लौटीं और आत्मविश्वास से लबालब अवध वॉरियर्स की पीवी सिंधू को हराकर दिखा दिया कि अनुभव को भी आसानी में नज़रअंदाज़ नही किया जा सकता.

आईबीएल
इमेज कैप्शन, इस टूर्नामेंट ईनामी राशि दस लाख डॉलर रखी गई है

अब यह बात अलग है कि हैदराबाद को जिस टीम से चुनौती मिलने जा रही है उसकी आइकन खिलाड़ी अश्विनी पोनप्पा की भी भारतीय बैडमिंटन में अपनी एक विशेष पहचान है.

हैदराबाद की टीम में साइना के अलावा पूर्व विश्व चैंपियन तौफीक हिदायत और अजय जयराम जैसे खिलाड़ी भी हैं. पुणे पिस्टंस के पास महिला एकल वर्ग में विश्व की तीसरी वरीयता हासिल खिलाड़ी जूलियन शेंक भी हैं.

पुणे के पास पुरूष युगल के बेहतरीन खिलाड़ियो के रूप में सनावे थॉमस और रुपेश कुमार भी हैं.

'शोरशराबा हो हल्ला'

वहीं दूसरे सेमीफाइनल के लिए मुंबई मास्टर्स और अवध वॉरियर्स के पास भी स्टार खिलाड़ी है. अवध के पास पीवी सिंधू, गुरू साई दत्त और के श्रीकांत जैसे जाने पहचाने चेहरे है.

वहीं मुंबई के पास ली चोंग वेई जैसा दुनिया का सबसे बेहतरीन पुरूष एकल खिलाड़ी है तो महिला वर्ग में पी तुलसी और टिने बाउन है.

इंडियन बैडमिंटन लीग के दर्शकों में केवल बैडमिंटन प्रेमी नही थे बल्कि मुंबई में दुनिया के महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर, बंगलौर में क्रिकेटर राहुल द्रविण, मुंबई में ही सचिन तेंदूलकर और उनकी पत्नि अंजलि तेंदूलकर, हैदराबाद में प्रज्ञान ओझा ने भी मैचों का लुत्फ लिया.

इस लीग में थोडा बहुत हो-हल्ला खिलाड़ियों को मिलने वाले पैसे को लेकर भी हुआ जिसमें ज्वाला गुट्टा, अश्विनी पोनप्पा और बाद में तो तौफीक हिदायत भी इस विवाद में कूदे लेकिन अब मामला शांत है.

आयोजन स्थल पर आम सुविधाओं को लेकर भी शिकायतें सुनने को मिलीं लेकिन जैसे-तैसे इसका पहला संस्करण तो पूरा होता नज़र आ रहा है, अब यह बात अलग है कि जितने धूमधडाके की उम्मीद की जा रही थी उतना तो नही है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi?ref=hl" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>