किसने 'चुराए' ओलंपिक पदक?

ब्रिटेन की ओलंपिक चैंपियन तैराक रैबेका एडलिंग्टन ने कहा है कि चोरों ने उनके घर में घुसकर उनके पदक चुरा लिए.
साल 2008 में बीजिंग में हुए ओलंपिक खेलों में दो स्वर्ण जीतने वाली एडलिंग्टन ने ट्विटर पर कहा कि पदक चोरी होने से वो बुरी तरह टूट गई थीं.
हालांकि चोरी के कुछ ही घंटों बाद पदक बरामद हो गए लेकिन एडलिंग्टन के पार्टनर की एक कार अभी तक नहीं मिली है.
एडलिंग्टन ने बीजिंग <link type="page"><caption> ओलंपिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2012/07/120731_olympic_masala_d5_ak.shtml" platform="highweb"/></link> में 400 मीटर और 800 मीटर फ्रीस्टाइल में स्वर्ण पदक जीते थे और पिछले साल उन्होंने लंदन में इन दोनों स्पर्द्धाओं में कांस्य पदक जीते थे.
उन्होंने कहा कि उन्हें अपने पदक बहुत प्रिय हैं और कोई भी उनकी जगह नहीं ले सकता है.
मज़ाक
ट्विटर पर एक यूजर ने जब एडलिंग्टन का मज़ाक उड़ाया तो इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा, “जो मेरे ट्वीट का मज़ाक उड़ा रहे हैं उनके लिए मैं कहना चाहता हूं कि उन्होंने कभी कड़ी मेहनत करके कुछ ऐसा नहीं किया है कि कोई उनके घर में चोरी करे.”
एडलिंग्टन उस समय पश्चिमी लंदन के टापस रेस्त्रां में थीं जब उन्हें घर में सेंधमारी की ख़बर मिली.
पुलिस जब मामले की तहकीकात कर रही थी तभी एडलिंग्टन ने ट्वीट किया कि उनके पदक मिल गए हैं. हालांकि पदक कैसे मिले, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.
एडलिंग्टन ने कहा कि उनके पार्टनर और तैराक हैरी नीड्स की कार अब भी नहीं मिली है.
राहत
लेकिन उन्होंने ट्वीट किया, “पदक मिल गए हैं. मैं राहत महसूस कर रही हूं.”
एडलिंग्टन ने चार ओलंपिक पदकों के अलावा विश्व चैंपियनशिप में दो स्वर्ण, राष्ट्रमंडल खेलों में दो ख़िताब, एक यूरोपियन गोल्ड और 13 राष्ट्रीय पदक जीते हैं.
कुल मिलाकर उन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में 35 पदक जीते हैं.
चौबीस साल की एडलिंग्टन ने लंदन ओलंपिक के छह महीने बाद अपने संन्यास की घोषणा की थी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के क्लिक करें <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












