ब्रितानी महिला पत्रकारों को ट्विटर पर धमकियाँ

ट्विटर पर अपशब्दों को रोकने के अभियान में एक लाख से अधिक लोग जुड़ चुके हैं.
इमेज कैप्शन, ट्विटर पर अपशब्दों को रोकने के अभियान में एक लाख से अधिक लोग जुड़ चुके हैं.

ब्रिटेन में सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर कई महिला पत्रकारों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. स्थानीय पुलिस <link type="page"><caption> मामले की जाँच</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/07/130715_social_media_monitoring_pa.shtml" platform="highweb"/></link> कर रही है.

ब्रितानी अख़बार 'गार्डियन' की स्तंभकार हैडली फ्रीमैन, 'इंडिपेन्डेंट' की स्तंभकार ग्रेस डेंट और 'टाइम' मैगज़ीन की कैथरीन मेयर ने कहा है कि उन्हें धमकियाँ मिली हैं.

इससे पहले ब्रिटेन की सांसद स्टेला क्रीसी और नारीवादी कार्यकर्ता कैरोलीन क्रीडो-पेरेस को बलात्कार की धमकी मिल चुकी है.

इस बीच ऑनलाइन अपशब्दों को रोकने के लिए <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/06/130610_kuwait_twitter_jail_sm.shtml" platform="highweb"/></link> पर शुरू की गई याचिका में एक लाख से अधिक लोग दस्तख़त कर चुके हैं.

सोशल नेटवर्किंग पर गुमनाम खाताधारक ने ट्वीट किया कि पत्रकारों के घरों के बाहर बम रखे गए हैं, जो ब्रिटिश मानक समय के मुताबिक रात 10 बजकर 47 मिनट पर फटेंगे.

अभियान

डॉक्टरेट की छात्रा केट मौल्टबाई ने भी कहा है कि उन्हें तीन पत्रकारों को दी गई धमकियाँ मिली हैं. उन्होंने लिखा है कि, “यह एक अभियान की तरह लग रहा है.”

अमरीका स्थित अभियान समूह एएआरपी में <link type="page"><caption> सोशल मीडिया</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/science/2013/07/130708_social_media_job_lost_va.shtml" platform="highweb"/></link> प्रबंधक सारा लैंग ने कहा कि उन्हें भी बम की धमकी मिली है, लेकिन वॉशिंगटन डीसी में पुलिस ने पुष्टि की है कि उनका घर सुरक्षित है.

फ्रीमैन ने भी महानगर पुलिस को धमकी मिलने की बात बताई हैं. इससे पहले उनका “हाउ टू यूज दि इंटरनेट विदआउट बीइंग ए टोटल लूज़र” नाम से कालम प्रकाशित होता रहा है.

उन्होंने लिखा है कि ट्वीट का अज्ञात लेखक “मेरे कॉलम में समझ नहीं सका."

जाँच जारी

पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने कहा है कि धमकियों की जांच शुरू कर दी गई है और इस मामले में कुछ गिरफ्तारियाँ हो सकती हैं.

इस अज्ञात खाते को निरस्त कर दिया गया है, लेकिन उसका संदेश सोशल मीडिया पर चारों तरफ फैल गया है.

मेयर बताती हैं कि धमकी बहुत विश्वसनीय नहीं लगती हैं.

गार्डियन की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने फ्रीमैन को सतर्क रहने और रात में घर में न रुकने की सलाह दी है.

इससे पहले एक अलग मामले में लेबर पार्टी की सांसद स्टेला क्रीसी और नारीवादी कार्यकर्ता कैरोलीन क्रीडो-पेरेस को ट्विटर पर बलात्कार की धमकी मिली थी.

फ्रीमैन ने कहा, “लोगों को बम और बलात्कार की धमकी देना गैरकानूनी है. हमें वास्तविक दुनिया की तरह ही आनलाइन के लिए भी कानूनों को लागू करना चाहिए.”

<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="tps://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="http://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>