चैंपियंस ट्रॉफी: सेमीफाइनल में श्रीलंका का मुकाबला भारत से

श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलीया को 20 रनों से हराकर आईसीसी चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. सेमीफ़ाइनल में गुरुवार को श्रीलंका का मुकाबला भारत से होगा जबकि ऑस्ट्रेलिया प्रतियोगिता से बाहर हो गया है.
ओवल में खेले गए मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आठ विकेट के नुकसान पर 253 रन बनाए. श्रीलंका की शुरुआत ढीली रही. लेकिन जयवर्धने ने स्थिति को संभाला.
महेला जयवर्धने ने 81 गेंदों में 84 रन बनाए. उनके अलावा थिरीमाने ने भी 57 रन जोड़े.
ऑस्ट्रेलिया को अगर अगले दौर के लिए क्वालिफाई करना था तो उसे न सिर्फ ये मैच जीतना था बल्कि 254 का लक्ष्य 29.1 ओवरों में हासिल करना था.
ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत तो अच्छी थी लेकिन बाद में उसका रन रेट कम हो गया. हालांकि आखिरी विकेट के लिए क्लिंट मैके और ज़ेवियर डोहर्टी के बीच साझेदारी हुई और लगा कि शायद ऑस्ट्रेलिया जीत जाएगा. लेकिन वो लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई.
ऑस्ट्रेलिया की टीम 42.3 ओवरों में 233 रन बना पाई. इंग्लैंड भी सेमीफाइनल में पहुँच चुका है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कीजिए. ताज़ा अपडेट्स के लिए आप हमसे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर जुड़ सकते हैं)</bold>








