कल बीसीसीआई की अहम बैठक

बीसीसीआई संयुक्त सचिव अनुराग ठाकुर ने कहा है कि बोर्ड की कार्यसमिति की आपातकालीन बैठक रविवार को चेन्नई में होगी.
सवाल ये कि क्या बीसीसीआई प्रमुख एन श्रीनिवासन अपने पद से इस्तीफ़ा देंगे?
पहले ये बैठक आठ जून को होनी थी.
इससे पहले शनिवार सुबह श्रीनिवासन के इस्तीफ़े की मांग से जूझ रहे भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई के उपाध्यक्ष और भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने कहा था कि अगले 24 घंटों में कुछ 'अहम' गतिविधि हो सकती है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक ये पूछे जाने पर कि क्या उनके साथ बोर्ड के पांचों उपाध्यक्ष शनिवार को इस्तीफ़ा दे सकते हैं, अरुण जेटली ने कहा, "एक दिन का इंतज़ार कीजिए, आप कुछ अहम घोषणा सुनेंगे."
बीसीसीआई के पांच उपाध्यक्ष हैं: अरुण जेटली (उत्तर ज़ोन), निरंजन शाह (पश्चिम), सुधीर डाबिर (मध्य ज़ोन), चित्रक मित्रा (पूर्व) और शिवलाल यादव (दक्षिण).
इससे पहले शनिवार को ही अनुराग ठाकुर ने बीसीसीआई सचिव और कोषाध्यक्ष के इस्तीफ़े पर दुख जताया था और मामले की "सही और पारदर्शी जांच" की मांग की थी.
साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि न्यायसंगत जांच के लिए श्रीनिवासन को पद से हट जाना चाहिए.
स्पॉट फ़िक्सिंग मामले में संकट का सामना कर रहे बीसीसीआई को शुक्रवार को तब झटका लगा जब बोर्ड के रवैये से नाख़ुश कोषाध्यक्ष अजय शिर्के और सचिव संजय जगदले ने त्यागपत्र दे दिया.
शिर्के के बारे में भी कहा जा रहा था कि वो आईपीएल में भ्रष्टाचार की ख़बरें आने के बाद बोर्ड अध्यक्ष श्रीनिवासन से नाराज़ चल रहे थे. वहीं जगदले आईपीएल द्वारा मामले की जांच के लिए गठित तीन सदस्यीय समिति के सदस्य थे. लेकिन उन्होंने खुद को इससे अलग कर लिया था.
कयास लगाए जा रहे थे कि श्रीनिवासन पर दबाव बढ़ाने के लिए बोर्ड के संयुक्त सचिव अनुराग ठाकुर भी शनिवार को इस्तीफ़ा देंगे.
जांच
आईपीएल के छठे सीज़न में स्पॉटफ़िक्सिंग और सट्टेबाज़ी की ख़बरों के बाद पिछले दिनों इस सिलसिले में तीन क्रिकेटरों, फिल्म अभिनेता विंदू दारा सिंह, कुछ सट्टेबाज़ों और से जुड़े गुरुनाथ मेयप्पन की गिरफ़्तारियाँ हुईं.
गुरुनाथ मेयप्पन बोर्ड अध्यक्ष श्रीनिवासन के दामाद हैं और उनकी गिरफ़्तारी के बाद से ही बोर्ड अध्यक्ष एन श्रीनिवास पर भी इस्तीफ़े का दवाब बढ़ता जा रहा है. लेकिन इस्तीफ़े की मांग को खारिज करते हुए श्रीनिवासन अब तक पद पर बने हुए हैं.
मेयप्पन पर बिंदु दारा सिंह के साथ मिलकर स्पॉट फिक्सिंग करने का आरोप है.
मामले से निपटने के लिए आईपीएल पहले ही एक तीन सदस्यीय समिति के गठन की घोषणा कर चुका है. बीसीसीआई सचिव संजय जगदले इस समिति के सदस्य थे.
<italic>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहाँ क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</italic>












