फ़ीफ़ा कार्यकारिणी में पहली बार महिला सदस्य

फ़ीफ़ा ने अपने 109 साल के इतिहास में पहली बार अपनी कार्यकारिणी समिति के लिए एक महिला सदस्य को चुना है.
इतिहास रचने वाली ये महिला लीडिया सेकेरा, बुरूंडी में फ़ुटबॉल संघ की अध्यक्ष भी हैं.
फ़ीफ़ा कांग्रेस की मॉरीशस में हुई वोटिंग के दौरान चुनी गई 46 साल की सेकेरा चार साल तक के लिए इस शक्तिशाली समिति की सदस्य रहेंगी. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के मोया डॉड और टर्कस एंड कैकॉस आइलैंड्स की सोनिया बिन- एमी को पछाड़ा और कुल 203 वोटों में से उन्हें 95 वोट मिले.
सेकेरा का कहना था, ''मैं महिलाओं को ये विश्वास करने के लिए प्रेरित करूंगी कि वे भी नेतृत्व कर सकती हैं और संघ में महिलाओं का समर्थन करुंगी.''
'मुझे बेहद ख़ुशी है'
सेकेरा पिछले साल फ़ीफ़ा कार्यकारिणी समिति में 'को-ऑपटेड' सदस्य के रूप में चुनी जाने वाली पहली महिला थीं.

सेकेरा साल 2004 से बुरुंडी में फुटबॉल संघ की प्रमुख हैं. वे साल 2008 और 2012 में होने वाले ओलंपिक फ़ुटबॉल टूर्नामेंट के लिए फ़ीफ़ा आयोजन समिति की सदस्य थी.
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमिटी की सदस्य सेकेरा, फ़ीफ़ा के अंदर भ्रष्टाचार से निपटने के लिए 2011 में बनाई गई स्वतंत्र गवर्नेंस समिति में भी शामिल हैं.
सेकेरा ने बीबीसी स्पोर्ट से बातचीत में कहा, ''मैं फ़ीफा में पहली महिला चुनी गई हूं. इसकी मुझे बेहद ख़ुशी है. ये अफ़्रीक़ा के लिए, बुरुंडी के लिए और महिलाओं के लिए अहम है.''
उनका कहना था, ''<link type="page"><caption> कार्यकारिणी समिति</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2012/06/120612_fifa_worldcup_stadiums_gallery_psa.shtml" platform="highweb"/></link> में हम एक टीम के तौर पर काम करते हैं लेकिन निजी तौर पर ज़मीनी स्तर पर फ़ुटबॉल कोच के रूप में ज़्यादा से ज़्यादा महिलाओं को लाने की दिशा में काम करती रहूंगी.''
सेकेरा का कहना था, ''मैं कोशिश करुंगी कि और महिलाएं चुनी जाएं और अभिभावको से कहूंगीं कि वे अपनी बच्चियों को <link type="page"><caption> फुटबॉल </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2012/07/120705_fifa_footbal_sa.shtml" platform="highweb"/></link>खेलने दें.''
डॉड को 203 में से 70 वोट मिले और बिन-एमी ने 38 वोट हासिल किए. ये दोनों एक साल तक समिति की 'को-ऑपटेड' सदस्य रहेंगीं.
डॉड का कहना था, ''फ़ुटबॉल के क्षेत्र में ये एक ऐतिहासिक और महिलाओं के लिए महान दिन है.''
(क्या आपने बीबीसी हिन्दी का <link type="page"><caption> नया एंड्रॉएड मोबाइल </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>ऐप देखा? डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे क्लिक करें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक पन्ने</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi?fref=ts" platform="highweb"/></link> पर भी आ सकते हैं और क्लिक करें <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












