बायर्न म्यूनिख ने जीता चैंपियंस लीग खिताब

जर्मन क्लब बायर्न म्यूनिख ने 2013 का चैंपियंस लीग <link type="page"><caption> फ़ुटबॉल</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2013/05/130506_brazilian_football_taliban_compaign_rd.shtml" platform="highweb"/></link> खिताब जीत लिया है.
लंदन के वेंबली स्टेडियम में शनिवार को रोमांचक फाइनल के आखिरी लम्हों में आर्येन रॉबेन के गोल की बदौलत बायर्न ने एक और जर्मन क्लब, बोरुशिया डॉर्टमुंड को 2-1 से हरा दिया.
ये पांचवा मौका है जब बायर्न यूरोपीय चैंपियन बना है. इसके साथ ही चैंपियंस लीग के इतिहास में इंग्लिश क्लब लिवरपूल के साथ बायर्न म्यूनिख तीसरी सबसे सफल टीम बन गई है.
रियाल मैड्रिड ने नौ बार और एसी मिलान ने सात बार चैंपियनशिप जीती है. इंग्लिश क्लब लिवरपूल भी पांच बार खिताब जीत चुका है.
खेल के पहले हाफ़ में दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकीं. दूसरे हाफ़ में 60वें मिनट में बायर्न म्यूनिख के मारियो मांडजु़किच ने गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई. लेकिन 68वें मिनट में गुंडोगान के गोल के ज़रिए डॉर्टमुंड ने स्कोर बराबर कर लिया.
एक समय लग रहा था कि मैच एक्ट्रा टाइम में जाएगा लेकिन 89वें मिनट में आर्येन रॉबेन ने गोल कर बायर्न म्यूनिख को जीत और पांचवी बार चैंपियंस लीग विजेता बना दिया.
इससे पहले बायर्न म्यूनिख 2010 और 2012 में फ़ाइनल मुक़ाबले हार गया था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












