मुंबई और हैदराबाद की आसान जीत

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शनिवार को पुणे में खेले गए एक मुक़ाबले में <link type="page"><caption> मुंबई इंडियंस</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2013/05/130507_mumbai_rajasthan_win_pp.shtml" platform="highweb"/></link> ने पुणे वारियर्स को पांच विकेट से हरा दिया.
इस जीत के साथ ही <link type="page"><caption> मुंबई इंडियंस</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2013/05/130505_ipl_cricket_sm.shtml" platform="highweb"/></link> की टीम बेहतर रन औसत के आधार पर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है.
पुणे के सुब्रत रॉय सहारा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पुणे वारियर्स ने 20 ओबर में आठ विकेट के नुक़सान पर 112 रन बनाए.
पुणे वारियर्स की पारी की शुरुआत अच्छी नहीं हुई. तीसरे ओबर में ही फ़िंच 10 रन बनाकर आउट हो गए. रॉबिन उथपप्पा 11 ने रन बनाए, तो मनीष पांडये 29 रन बनाकर आउट हुए.
पुणे की ओर से युवराज सिंह ने सबसे अधिक 33 रन बनाए. उन्होंने 29 गेंदों का सामना किया और एक चौका और दो छक्के लगाए. उन्हें हरभजन सिंह ने आउट किया.
मुंबई इंडियंस की ओर से जॉनसन, अहमद और मलिंगा को दो-दो विकेट और हरभजन सिंह को एक विकेट मिला.
जीत के 113 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरूआत बहुत ही खराब हुई. पहले ओवर की पहली गेंद पर अशोक डिंडा ने स्मिथ को बोल्ड कर दिया.
सचिन तेंदुलकर 15 रन बनाकर अजंता मेंडिस की गेंद पर आउट हो गए. मुंबई इंडियंस की ओर से रोहित शर्मा ने सबसे अधिक 37 रन बनाए. रायडु ने 26, मैक्सवे 13 और हरभजन ने चार रन बनाए.
सनराइजर्स चमके

मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले एक दूसरे मैच में <link type="page"><caption> सनराइजर्स हैदराबाद</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2013/05/130501_ipl_delhi_hyderabad_won_akd.shtml" platform="highweb"/></link> ने पंजाब किंग्स इलेवन को 30 रन से हराकर प्लेआफ़ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है.
टॉस जीतकर पंजाब की टीम ने <link type="page"><caption> सनराइजर्स</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2013/05/130504_ipl_sunrisers_sm.shtml" platform="highweb"/></link> को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. सनराइजर्स की ओर से सबसे अधिक रन विकेट कीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने बनाए. उन्होंने पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 61 रन बनाए.
इसके अलावा शिखर धवन ने 15 रन, हनुमान विहारी ने पांच, ह्वाइट ने 10, करण शर्मा ने 22 रन बनाए. थिसरा परेरा 32 और डेल स्टेन एक रन बनाकर अंत तक आउट नहीं हुए.
पंजाब की ओर से संदीप शर्मा सबसे सफल गेंदबाज़ रहे, उन्होंने चार ओवर में 21 रन देकर तीन खिलाड़ियों को पैवेलियन की राह दिखाई.
जीत के 152 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स इलेवन की टीम 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर केवल 120 रन ही बना सकी.
पंजाब की ओर से सबसे अधिक 33 रन ल्यूक पोमर्सबैक ने बनाए. उनके अलावा गिलक्रिस्ट ने 26, मार्श ने 18 और सतिश ने 25 रन का योगदान दिया.
डेरेन समी सनराइजर्स हैदराबाद के सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने चार ओवर में 22 रन देकर चार खिलाड़ियों को आउट किया.
इस जीत के साथ सनराइजर्स हैदराबाद के 13 मैचों में 16 अंक हो गए हैं. इतने ही अंकों के साथ रॉयल चैलेंजर्स बंगलूरु बेहतर रन औसत के आधार पर चौथे स्थान पर बना हुआ है.












