घरेलू मैदान पर मुंबई और राजस्थान ने झंडे गाड़े

आईपीएल में मंगलवार का दिन अपने-अपने मैदान पर खेल रही राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस की टीम के लिए शानदार रहा. दोनों ही टीमों ने बेहतरीन जीत दर्ज की.
दिन के पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स ने डेल्ही डेयरडेविल्स को नौ विकेट से मात दी, तो दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 65 रनों के बड़े अंतर से हराया.
इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस की टीम अंक तालिका में दूसरे नंबर पर पहुँच गई है. जबकि राजस्थान रॉयल्स की टीम तीसरे नंबर पर है.
चेन्नई सुपर किंग्स पहले नंबर पर है, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर चौथे स्थान पर है.
राजस्थान और दिल्ली

इस आईपीएल में अभी तक घरेलू मैदान पर एक भी मैच न हारने वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम ने जीत का सिलसिला जारी रखा.
कप्तान राहुल द्रविड़ और अजिंक्य रहाणे की सलामी जोड़ी ने एक बार फिर कमाल दिखाया. दोनों ने अर्धशतक लगाया. बची-खुची कसर शेन वॉटसन ने पूरी की और टीम ने आसान जीत हासिल की.
राजस्थान रॉयल्स ने 155 रनों का लक्ष्य 13 गेंद पहले ही हासिल कर लिया. वॉटसन ने 14 गेंदों पर 28 रन बनाए.
द्रविड़ ने 48 गेंदों पर 53 रन बनाए, जबकि रहाणे ने नाबाद 63 रनों की पारी खेली. आईपीएल-6 में द्रविड़ का ये चौथा अर्धशतक था.
दोनों ने पहले विकेट के लिए 108 रनों की साझेदारी की, जो आईपीएल-6 में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है.
अब राजस्थान रॉयल्स के 16 अंक हैं और टीम नॉक आउट राउंड में जगह बनाने के काफ़ी करीब है.
इससे पहले दिल्ली की टीम ने 20 ओवरों में चार विकेट पर 154 रन बनाए. रोहरर ने 39 गेंदों पर सर्वाधिक 63 रन बनाए. कप्तान जयवर्धने ने 34 और केदार जाधव ने 23 रनों की पारी खेली.
मुंबई और कोलकाता

दूसरा मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया. लगातार ख़राब फॉर्म से जूझ रही कोलकाता की टीम के लिए 171 रनों का लक्ष्य बड़ा साबित हुआ.
कोलकाता की टीम 19वें ओवर में 105 रन बनाकर आउट हो गई. मुंबई की ओर से ड्वेन स्मिथ और सचिन तेंदुलकर ने पारी की शानदार शुरुआत की.
सचिन ने सिर्फ़ 28 गेंदों पर 48 रन बना डाले. तो स्मिथ ने 47 रनों की पारी खेली. कप्तान रोहित शर्मा ने 16 रन बनाए तो दिनेश कार्तिक 34 रन पर नाबाद रहे.
मुंबई के 170 रनों के जवाब में कोलकाता की टीम ने काफ़ी ख़राब शुरुआत की. कप्तान गौतम गंभीर बिना कोई रन बनाए आउट हो गए. ज़ाक कैलिस ने सर्वाधिक 24 रन बनाए, तो देवव्रत दास ने 23 रनों का योगदान दिया.
मुंबई की ओर से भज्जी ने तीन विकेट लिए. मिचेल जॉनसन और प्रज्ञान ओझा ने दो-दो विकेट लिए. सचिन को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया.












