मुंबई ने चेन्नई को, राजस्थान ने पुणे को हराया

मुंबई इंडियन्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को साठ रनों से हराया
इमेज कैप्शन, मुंबई इंडियन्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को साठ रनों से हराया

रविवार को आईपीएल के एक मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पुणे वॉरियर्स को पांच विकेट से हरा दिया.

पहले बल्लेबाजी करते हुए पुणे की टीम ने रॉयल्स को जीतने के लिए 179 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे रॉयल्स ने पांच विकेट खोकर आखिरी ओवर में हासिल कर लिया.

राहुल द्रविड़ और रहाणे ने पहले विकेट के लिए 98 रन जोड़कर राजस्थान को शानदार शुरुआत दी. इसी स्कोर पर राहुल द्रविड़ 58 रन बनाकर आउट हो गए.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पुणे को फिंच और उथप्पा ने धमाकेदार शुरुआत देते हुए 97 रनों की साझेदारी की. फिंच ने 45 रनों की तेजतर्रार पारी खेली.

टीम इंडिया से बाहर किए गए युवराज फिर एक बार अच्छी शुरुआत के बाद बड़ी पारी नहीं खेल पाए केवल 15 रन बनाकर वे त्रिवेदी का शिकार हो गए.

रॉबिन उथप्पा ने लगातार दूसरा अर्धशतक जमाते हुए 41गेंदों पर 54 रनों की शानदार पारी खेली. आखिरी ओवरों में मिचेल मार्श ने केवल 21 गेंदों पर 35 रनों की आतिशी पारी खेल टीम को 178 तक पहुंचा दिया.

चेन्नई की हार

इससे पहले रविवार को ही खेले गए आईपीएल के एक अन्य मैच में मुंबई इंडियन्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 60 रन के भारी अंतर से हरा दिया और चेन्नई को लगातार सातवीं जीत दर्ज करने से रोक दिया.

जानसन ने 27 जबकि ओझा ने 11 रन देकर तीन-तीन विकेट चटकाए जिससे मुंबई के 140 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई की टीम 15.2 ओवर में सिर्फ 79 रन पर ढेर हो गई. लसिथ मलिंगा ने भी छह रन देकर दो विकेट हासिल किए.

आईपीएल के इतिहास में यह चेन्नई सुपरकिंग्स का न्यूनतम स्कोर है जबकि टीम को रनों के लिहाज से अपनी सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा.

इससे पहले रविंद्र जडेजा की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत सुपरकिंग्स ने मुंबई को पांच विकेट पर 139 रन के स्कोर पर रोक दिया. जडेजा ने 26 रन देकर तीन विकेट हासिल किए.

कप्तान रोहित शर्मा ने 30 गेंद में नाबाद 39 रन और हरभजन सिंह ने 11 गेंद में नाबाद 25 रनों की बेहतरीन साझेदारी की और टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया.

इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियन्स 14 अंक के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गया है.

जबकि चेन्नई की टीम तीसरी हार के बावजूद 18 अंक के साथ शीर्ष पर बनी हुई है.