मोहाली में जीत के साथ सिरीज़ पर क़ब्ज़ा

क्लार्क औऱ जडेजा
इमेज कैप्शन, माइकल क्लार्क को रविंदर जडेजा ने पाँचवीं बार इस सिरीज़ में आउट किया

मोहाली क्रिकेट टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हरा दिया है. भारत को जीत के लिए 133 रनों की ज़रूरत थी जो भारत ने चार विकेट गँवाकर बना लिए.

मैच रोमांचक दौर में पहुँच गया था और 15 गेंदें बाक़ी रहते कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने जीत दिला दी.

अंतिम तीन ओवरों में भारत को जीत के लिए नौ रन चाहिए थे. धोनी ने लगातार तीन चौके लगाकर जीत में मदद की.

मुरली विजय 26, चेतेश्वर पुजारा 28, विराट कोहली 34 और सचिन तेंदुलकर 21 रन बनाकर आउट हुए.

इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 223 रनों पर समेट दिया था.

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क इस सिरीज़ में पाँचवीं बार रविंदर जडेजा का शिकार हुए. जडेजा ने उन्हें मोहाली में पुजारा के हाथों लपकवाया.

<link type="page"> <caption> मैच का स्कोर देखने के लिए क्लिक करें</caption> <url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2013/03/130315_india_aus_3rd_test_ml.shtml" platform="highweb"/> </link>

ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन के स्कोर <link type="page"> <caption> 75 रनों पर तीन विकेट</caption> <url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2013/03/130317_mohali_test_fourth_day_aa.shtml" platform="highweb"/> </link> से आगे खेलना शुरू किया और लंच तक उन्होंने पाँच विकेट सिर्फ़ 95 रन और जोड़ने में गँवा दिए.

इस तरह ऑस्ट्रेलिया को लंच तक 79 रनों की लीड मिली थी और ब्रैड हैडिन 23 तथा मिचल स्टार्क नौ रनों के साथ क्रीज़ पर थे.

गिरती गईं विकटें

पाँचवें दिन ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट नेथन लियॉन के रूप में गिरा और उसके बाद फ़िलिप ह्यूज़, कप्तान माइकल क्लार्क, मोज़ेज हेनरीकेस और पीटर सिडल भी आउट हो गए. लियॉन प्रज्ञान ओझा की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए.

पीठ में चोट के चलते क्लार्क बल्लेबाज़ी क्रम में नीचे आए मगर 49 गेंदों का सामना करके वह सिर्फ़ 18 रन ही जोड़ पाए.

पहली पारी में वह बिना खाता खोले जडेजा की गेंद पर स्टम्प हो गए थे.

इससे पहले मेहमान टीम ने रविवार का खेल ख़त्म होने तक तीन विकेट के नुकसान पर 75 रन बनाए थे.

भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने तीनों खिलाड़ियों को आउट किया. रविवार को आउट होने वाले डेविड वॉर्नर ने दो, एड कोवन ने आठ और स्टीवन स्मिथ ने पाँच रन बनाए थे.