भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट: शिखर धवन ने मारा शतक

मोहाली में जारी भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाज़ शिखर धवन ने अपने पहले ही टेस्ट मैच में शतक बनाया है.
शिखर धवन इस तरह से वो पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं जिसने अपने पहले ही टेस्ट मैच में सबसे तेज़ शतक बनाने का रिकॉर्ड खड़ा कर दिया है.
उन्होंने ये शतक 86 गेंदों में 21 चौकों की मदद से बनाया.
शिखर के साथ दे रहे थे मुरली विजय जिन्होंने 81 गेंदों पर 41 रन बनाए. इसमें चार चौके और दो छक्के भी शामिल हैं.
मेज़बान टीम लंच के बाद के खेल तक 28 ओवरों में 153 रन बना चुकी थी.
दोनों टीमों के बीच ये तीसरा टेस्ट है.
मज़बूत स्कोर
ऑस्ट्रेलिया ने अपने पुछल्ले बल्लेबाजों के दम पर पहली पारी में 408 रन का मजबूत स्कोर बना लिया था.
सिरीज़ में 0-2 से पिछड़ी मेहमान टीम ने तीसरे दिन सात विकेट पर 273 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पारी लंच से पहले 408 रन पर सिमट गई.
स्टीवन स्मिथ ने 92 रन बनाए जबकि मिचेल स्टार्क ने 92 रन बनाए. इन दोनों ही बल्लेबाजों ने अपने टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलीं और आठवें विकेट के लिए 97 रन जोड़कर अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया.
<link type="page"> <caption> स्कोर कार्ड देखने के लिए क्लिक करें </caption> <url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2013/03/130315_india_aus_3rd_test_ml.shtml" platform="highweb"/> </link>
स्मिथ ने 185 गेंदों की अपनी पारी में दस चौके और एक छक्का लगाया जबकि स्टार्क ने 144 गेंदों की पारी में 14 बार गेंद को सीमारेखा के पार पहुंचाया.
स्टार्क मात्र एक रन से अपना पहला टेस्ट शतक पूरा करने से चूक गए लेकिन उनकी इस पारी से ऑस्ट्रेलिया ने मजबूत स्कोर बना लिया.
भारत की ओर से इशांत शर्मा और <link type="page"> <caption> रवीन्द्र जड़ेजा</caption> <url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2013/03/130315_mohali_day_2_vd.shtml" platform="highweb"/> </link> ने तीन-तीन विकेट लिए रविचंद्रन अश्विन और प्रज्ञान ओझा ने दो-दो विकेट साझा किए.
मोहाली टेस्ट का <link type="page"> <caption> पहला दिन बारिश</caption> <url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2013/03/130314_mohali_day_one_vd.shtml" platform="highweb"/> </link> की भेंट चढ़ गया था.
दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर मज़बूत शुरुआत की लेकिन दिन के आखिरी दो सत्रों में अहम विकेट लेकर भारत ने मैच में वापसी की.
तीसरे दिन स्मिथ ने 58 रन और स्टार्क ने 20 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया. स्मिथ को ओझा ने स्टंप कराते हुए इस जोड़ी को जुदा किया.
लेकिन स्टार्क दूसरे छोर पर डटे रहे. उन्होंने नाथन लियोन के साथ नौवें विकेट की साझेदारी में 51 रन जोड़े. इशांत ने स्टार्क को विकेट के पीछे महेन्द्र सिंह धोनी के हाथों कैच कराते हुए उनकी शानदार पारी का अंत किया.
अश्विन ने फिर जेवियर डोहर्ती को पगबाधा कर ऑस्ट्रेलिया की पारी समेट दी.












